WWE Raw में दिग्गजों ने की धमाकेदार अंदाज में वापसी, पूर्व चैंपियंस को हराकर मचाया जबरदस्त बवाल

Ujjaval
WWE Raw में न्यू डे की वापसी हुई
WWE Raw में न्यू डे की वापसी हुई

New Day: WWE Raw के एपिसोड में फैंस को बड़ा सरप्राइज मिला। दरअसल, न्यू डे (New Day) ने लंबे समय बाद चौंकाने वाली वापसी की। उन्होंने आकर वाइकिंग रेडर्स (Viking Raiders) को पराजित करते हुए फैंस का दिल जीता। कुछ महीनों पहले कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston) चोटिल हो गए थे और इसी वजह न्यू डे को पूरी तरह एक्शन से दूर होना पड़ा था।

SummerSlam 2023 के बाद Raw के एपिसोड से फैंस को बड़े सरप्राइज की उम्मीद थी। वाइकिंग रेडर्स का एक वीडियो सैगमेंट देखने को मिला था, जहां उन्होंने एक ओपन चैलेंज रखा था। न्यू डे के कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स ने आकर इस चुनौती का जवाब दिया। उन्होंने वाइकिंग रेडर्स के खिलाफ इन-रिंग एक्शन के मामले में भी प्रभावित किया।

यह मैच काफी लंबा चला और वाइकिंग रेडर्स ने दिग्गज टीम को कड़ी टक्कर दी। हालांकि, फैंस पूरी तरह से न्यू डे के साथ थे। अंत में कोफी ने आईवार पर ट्रबल इन पैराडाइस लगाया और फिर रिंगसाइड पर मौजूद एरिक पर डाइव लगाकर उन्हें धराशाई किया। रिंग में ज़ेवियर वुड्स लीगल स्टार थे और उन्होंने आईवार पर टॉप रोप एल्बो ड्रॉप लगाकर पिन किया।

इसी के साथ न्यू डे की जीत हुई। लंबे समय से कोफी और वुड्स ने साथ मैच नहीं लड़ा था। अब उन्हें साथ देखना खास रहा। किंग्सटन की गैरमौजूदगी में वुड्स ने काफी संघर्ष किया था। हालांकि, अब दोनों ही रेसलर्स लगातार Raw में आकर बतौर टैग टीम प्रभावित कर सकते हैं। वो फैन फेवरेट स्टार्स हैं।

WWE Raw में वापसी के बाद New Day ने चैंपियंस बनने की जताई इच्छा

Raw में वापसी के कुछ समय बाद न्यू डे का बैकस्टेज इंटरव्यू देखने को मिला था। इसी बीच कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स ने वापसी पर खुशी जताई। उन्होंने वाइकिंग रेडर्स पर जीत को लेकर बात की। साथ ही उन्होंने अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस बनने की भी इच्छा जाहिर की। साफ तौर पर न्यू डे ने वापसी करने के तुरंत बाद टाइटल स्टोरीलाइन में शामिल होने के संकेत दे दिए हैं। देखना होगा कि WWE द्वारा उन्हें मौका दिया जाता है, या नहीं। वो मौजूदा चैंपियंस केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन के लिए आगे जाकर अच्छी चुनौती साबित हो सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now