WWE सुपरस्टार कोफी किंग्सटन ने मुंबई इंडियंस के आईपीएल 10 का खिताब जीतने के बाद अपनी खुशी का इज़हार किया और यह भी लिखा कि उन्होंने जिस टीम को सपोर्ट किया, अंत में वो ही जीती। कोफी ने खुशी ट्वीट के जरिए साझा की।
"मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग को क्रिकेट चैम्पियनशिप को जीता, हमने बिल्कुल भी सही टीम चुनी!" हाल में WWE की सबसे लोकप्रिय टैग टीम में से एक न्यू डे के कोफी किंग्सटन और बिग ई WWE के प्रोमोशनल टूर के तौर पर भारत आए हुए थे और इस बीच उन्होंने 10 मई को आईपीएल 10 के एक मुक़ाबले गुजरात लायंस vs दिल्ली डेयरडेविल्स के प्री शो में हिस्सा लिया और सबको काफी एंटरटेन भी किया। हालांकि प्रोमोशनल टूर के तहत ही कोफी और बिग ई ने 11 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस vs किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुए मैच का लुत्फ उठाया स्टेडियम से उठाया और उन्होंने उस दौरान मुंबई इंडियंस की ही टी शर्ट पहनी हुई थी और उन्होंने मुंबई को शुभकामनाएँ भी दी थी। मुंबई इंडियंस ने कल रात आईपीएल के 10वें संस्करण के फाइनल में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को हराकर तीसरी बार यह खिताब अपने नाम किया। आपको बता दें कि न्यू डे सबसे ज्यादा समय तक टैग टीम चैम्पियन रहने वाली टीम है और रैसलमेनिया 33 के बाद हुए सुपरस्टार शेकअप के बाद इस प्रसिद्ध टीम को ब्लू ब्रांड यानि स्मैकडाउन लाइव में ड्राफ्ट किया गया। हालांकि कोफी किंग्सटन के चोटिल होने के कारण यह टीम अभी तक ब्लू ब्रांड में अपना डैब्यू नहीं कर पाई है। अबजब कोफी लगभग पूरी तरह से फिट हो चुके हैं, तो न्यू डे कभी भी ब्लू ब्रांड में नज़र आ सकती है। इसके साथ ही उनके आने टैग टीम डिवीजन को काफी मजबूती मिलेगी और उन्हें सीधे टैग टीम टाइटल के लिए भी मौका दिया जा सकता है।