Cageside Seats की रिपोर्ट के अनुसार, जून की शुरुआत में न्यू-डे स्मैकडाउन में वापसी कर सकते हैं। न्यू-डे की वापसी की खबर WWE यूनिवर्स के लिए खुशी की बात है। गौरतलब है कि न्यू-डे के मेंबर कोफ़ी किंग्स्टन को घुटने में लगी चोट के कारण न्यू-डे का अभी तक स्मैकडाउन लाइव में डेब्यू नहीं हो पाया है। हालांकि, कोफ़ी किंग्स्टन और बिग-ई दोनों को ही हाल ही में एक आईपीएल मैच के दौरान एक्स्ट्रा इन्निंग्स टी-20 में देखा गया था। जिससे कि न्यू-डे की वापसी के ख़बरों को काफी बल मिला है| रिवाइवल से रॉ में मिली हार के बाद न्यू-डे शो से काफी समय से गायब रहे हैं और सुपरस्टार शेक-अप के बाद उन्होंने स्मैकडाउन लाइव में अभी तक अपना डेब्यू नहीं किया है। जहां ज़ेवियर वुड्स अपने यूट्यूब चैनल अपअप-डाउनडाउन की कमिटमेंट को लेकर व्यस्त हैं, वहीं कोफ़ी किंग्स्टन की इंजरी के वजह से न्यू-डे का स्मैकडाउन डेब्यू अभी तक संभव नहीं हो पाया है। लेकिन हालिया रिपोर्ट की मानें तो न्यू-डे की तिकड़ी एक बार फिर धूम मचाने के लिए तैयार है और जून के पहले हफ्ते तक उनके स्मैकडाउन में आने के कयास लगाए जा रहे हैं। WWE यूनिवर्स न्यू-डे की कमी को काफी महसूस कर था और उनके वापसी की खबरों से फैंस और यूनिवर्स में नई ऊर्जा आएगी। न्यू-डे WWE के प्रमोशन किंग भी रहे हैं और वे फिलहाल WWE के सबसे पॉपुलर ग्रुप में से एक हैं। फैंस को एंटरटेन करने में न्यू-डे का कोई सानी नहीं है और रैसलमेनिया-33 में अपनी मौजूदगी से न्यू-डे ने चार चांद लगा दिए थे। 'पावर ऑफ़ पॉजिटिविटी' का जल्द WWE की रिंग में आना फैंस के लिए एक बढ़िया खबर है और अब देखना दिलचस्प होगा कि किस तरह स्मैकडाउन न्यू-डे का इस्तेमाल करता है। न्यू-डे को या तो उसोज़ के साथ टैग टीम टाइटल चैलेंज के लिए उतारा जा सकता है, या सिर्फ उन्हें टीवी रेटिंग्स बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। हम तो न्यू-डे के 'पावर को फील' करने के लिए फिर से तैयार हैं, हमें उम्मीद है कि आप भी हमारी तरह न्यू-डे की वापसी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे होंगे|