जब गोल्डबर्ग ने यह ऐलान किया था कि वे रॉयल रम्बल में हिस्सा लेने वाले हैं तभी यह बात साफ़ हो गयी थी कि ये पूर्व WWE चैंपियन गोल्डबर्ग का रिश्ता अभी कंपनी से ख़त्म नहीं हुआ है।
अगर रिंगसाइड न्यूज की बात माने तो ये फॉर्मर WCW सुपरस्टार को एक काफी अच्छा रोल दिया जा सकता है । जैसा कि आप जानते हैं कि अभी रेसलमैनिया का सीजन चल रहा है और इस मौके में गोल्डबर्ग की मदद से काफी अच्छा बिल्ड अप मिल सकता है।
इस साइट के मुताबिक गोल्डबर्ग ने कुल 13 बार नजर आने के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है जिसमे से तीन मैचेस वे लड़ने वाले हैं। जैसा कि आप जानते ही हैं कि अभी हालफिलहाल में ही गोल्डबर्ग ने ब्रॉक लेसनर के खिलाफ एक अविश्वसनीय जीत हासिल की है।
उन्होंने सर्वाइवर सीरीज़ के बाद रॉ में एक बार उपस्तिथि दी थी जिसका मतलब यह है कि अब वे 12 बार और नजर आने वाले हैं जो कि एक पार्ट टाइमर के लिए काफी होता है। फॉर्मर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन गोल्डबर्ग अब रॉयल रम्बल में हिस्सा लेने वाले हैं और ऐसा बताया जा रहा है कि वे एक और बार अपने रेसलमैनिया 20 के प्रतिद्वंदी यानी ब्रॉक लैसनर से इस बार रेसलमैनिया में फिर सामना करने वाले हैं।
ऐसा भी कहा जा रहा है कि वे रॉयल रम्बल और रेसलमैनिया के बीच रॉ के पे पर व्यू में काम कर सकते हैं जिससे वे रॉ की शान बने रहेंगे और रॉ की TRP में भी उछाल आएगा।
12 साल रेस्लिंग बिज़नस से दूर रहने के बाद गोल्डबर्ग ने वापसी की और 17 अक्टूबर के रॉ के एपिसोड में नजर आये जहां पर उन्होंने पॉल हेमन की चुनौती को स्वीकार किया। सर्वाइवर सीरीज़ में ब्रॉक लेसनर को केवल 1 मिनट 26 सेकण्ड्स में हरा दिया था। इसके बाद उन्होंने 21 नवम्बर के एपिसोड में आकर रॉयल रम्बल का हिस्सा होने का एलान किया था।