WWE चैम्पियन जिंदर महल का मेकओवर किया गया है। उनकी एंट्रेंस ग्रैपिक्स में बदलाव किया गया है। फैंस उसकी एक झलक नीचे दी हुई क्लिप में देख सकते हैं। WWE ने इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में मोजो राउली के साथ मैच से पहले महल के एंट्रेंस से पहले नए ग्रैफिक को इंट्रोड्यूस किया।
जिंदर महल ने पूरे विश्व को सकते में डाल दिया, जब उन्होंने पिछले महीने स्मैकडाउन लाइव के एक्सक्लूसिव पीपीवी बैकलैश में रैंडी ऑर्टन ऑर्टन को हराकर पहली बार WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी। WWE ने इंडो-कनाडा स्टार को चैम्पियन बनाने का फ़ैसला इंडियन मार्केट में जगह बनाने के लिए किया और इसका असर भी देखने को मिल रहा है। WWE द्वारा अपने बिजनेस को फैलाने का फ़ैसला ही है, जिसकी वजह से पंजाब से संबंध रखने वाले महल को WWE चैम्पियन बनाया। उसी सिलसिले में WWE ने इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में जिंदर महल के एंट्रेंस के लिए नए ग्रैपिक्स लेकर आए। सिंह ब्रदर्स समीर और सुनील रैंप पाए आए और उसके बाद उन्होंने मॉडर्न डे महाराजा को इंट्रोड्यूस किया, जिनका मैच मोजो राउली से होना था, जिसे अंत में महल ने जीता। मैच के बाद महल ने इस महीने मनी इन द बैंक पीपीवी में ऑर्टन के खिलाफ होने वाले मैच के लिए जबरदस्त प्रोमो दिया। जिंदर महल WWE चैंपियनशिप को 18 जून को सेंट लुईस में स्मैकडाउन लाइव के एक्सक्लूसिव पीपीवी मनी इन द बैंक पीपीवी में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ WWE चैंपियनशिप को डिफ़ेंड करेंगे। WWE इंडियन मार्केट में जगह बनाए रखने के लिए महल को पुश करते रहने चाहेगी। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि WWE कबतक उन्हें चैम्पियन के रूप में आगे लेकर चलना चाहेंगी। Published 08 Jun 2017, 12:04 IST
— TDE Wrestling (@totaldivaseps) 7 June 2017