आज के मंडे नाइट रॉ में WWE ने रॉयल रम्बल मैच का हिस्सा बने कुछ और स्टार्स के नामों का एलान किया। रॉ के टैग टीम चैंपियन सिजेरो और शेमस, न्यू डे टैग टीम के सभी साथी रॉयल रम्बल मैच के दौरान नजर आएंगे। इसके साथ ही अब तक रॉयल रम्बल मैच के लिए 15 सुपरस्टार्स के नाम सामने आ चुके हैं। रॉयल रम्बल मैच को लेकर सबसे पहले एलान गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर ने किया। 2017 के पहले रॉ के दौरान क्रिस जैरिको, ब्रॉन स्ट्रोमैन, न्यू डे की टीम ने रॉयल रम्बल मैच में आने को लेकर एलान किया। इनके अलावा बैरन कॉर्बिन, सैथ रॉलिंस, अंडरटेकर, डीन एम्ब्रोज़, डॉल्फ जिगलर, सिजेरो, शेमस भी रॉयल रम्बल मैच में हिस्सा बनने के बारे में एलान कर चुके हैं। पहली बार होगा जब न्यू डे की टीम एक ग्रुप के तौर पर रॉयल रम्बल में उतरेगी। 2017 का रॉयल रम्बल WWE इतिहास के सबसे फेमस रॉयल रम्बल में से एक होगा, क्योंकि इसमें गोल्डबर्ग, ब्रॉक लैसनर, अंडरटेकर जैसे दिग्गज नाम शामिल हैं। सिजेरो और शेमस के आने से पता चलता है कि रॉयल रम्बल में टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच नहीं होगा। रॉयल रम्बल को शुरु होने में 2 हफ्ते से भी कम का समय रह गया है, ऐसे में कल होने वाले स्मैकडाउन में कुछ और नामों की घोषणा हो सकती है। पिछले कुछ रॉयल रम्बल मैचों ने फैंस को बहुत निराश किया है। फैंस का मानना है कि या तो गलत रैसलर रम्बल मैच जीता या फिर मैच में जबरदस्ती के रैसलरों की एंट्री की गई, जिसमें मैच खराब हुए। फैंस को उम्मीद है कि इस बार रॉयल रम्बल में उन्हें नया विनर देखने को मिल सकता है। फैंस अंडरटेकर, जैरिको, फिन बैलर जैसे स्टार्सकी जीत की उम्मीद कर रहे हैं। इन तीनों में से किसी एक स्टार का जीतना रैसलमेनिया को मजेदार बना देगा। WWE पूरी तैयारी में है कि फैंस को रॉयल रम्बल से निराशा हाथ ना लगे। #TheNewDay's @XavierWoodsPhD @TrueKofi AND @WWEBigE will see you in the #RoyalRumble match! #RAW pic.twitter.com/hRChNPOW3m — WWE (@WWE) January 17, 2017 It's #FriendvsFriend, #FoevsFoe, EVERY MAN FOR HIMSELF in the 30-man #RoyalRumble match, and it goes down Sunday, January 29 on @WWENetwork! pic.twitter.com/M2DLFcuMwt — WWE (@WWE) January 17, 2017