इंटरकॉन्टिनेंटल चैम्पियनशिप के लिए डीन एम्ब्रो़ज़ के रीमैच की संभावना ज्यादा लग रही थी, लेकिन अब इसमें नए प्रतिद्वंद्वी की एंट्री हो सकती है। WWE अब द मिज की इंटरकांटिनेंटल चैम्पियनशिप के लिए शेमस को आगे कर रहा है।
आपको बता दें कि एम्ब्रोज़ और द मिज ने इस साल के शुरुआत में इस चैंपियनशिप के लिए भिड़ना शुरु किया था, जब दोनों सुपरस्टार स्मैकडाउन लाइव पर थे। एम्ब्रोज़ ने स्मैकडाउन पर टाइटल जीता और 150 दिनों तक टाइटल होल्ड कर रखा, इसके बाद उन्होंने एक्सट्रीम रुल्स पर द मिज के हाथों टाइटल गंवा दिया।
शेमस ने ट्विटर पर अपनी सभी जीती हुई WWE चैंपियनशिप का एक फोटो शेयर की, उन्होंने दावा किया कि एक ग्रेंड स्लैम विजेता बनने के लिए एक रैसलर को वर्तमान में सक्रिय सभी चैंपियनशिप जीतनी होती हैं।
शेमस के इंटरकॉन्टिनेंटल चैम्पियन बनेने की मंशा को लेकर द मिज ने कहा कि जल्द ही चैंपियनशिप नहीं जीत पाएंगे। इसके बाद ट्विटर पर शेमस ने द मिज का जवाब देते हुए कहा क्या इस पर शर्त लगा सकते हो कि मैं इंटरकॉन्टिनेंटल चैम्पियनशिप नहीं जीत पाऊंगा।Only one WWE title missing for the #GrandSlam goal I set myself many years ago... it will be mine, oh yes, it will be mine. pic.twitter.com/pSQ0AhphvS
— Sheamus (@WWESheamus) June 8, 2017
No it won't https://t.co/XWr0atHIb7 — The Miz (@mikethemiz) June 8, 2017
शेमस ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैम्पियनशिप जीतने की इच्छा जाहिर की है, लेकिन यह तभी हो सकता है जब वह रॉ टैग-टीम चैंपियन न रहे, हालांकि कई ऐसे रैसलर है जिन्होंने मिड-कार्ड और टैग-टीम चैंपियनशिप जीती है, इसको देखते हुए हम WWE टेलीविजन पर इसकी उम्मीद कर सकते हैं। अगर द मिज और शेमस इंटरकॉन्टिनेंटल चैम्पियनशिप के लिए फाइट करते है तो यह तभी होगा जब द मिज, डीन एम्ब्रोज़ के साथ अपने मुद्दे हल कर ले। लेखक: साइमन कॉटन, अनुवादक: अंकित कुमार Published 10 Jun 2017, 10:36 ISTWanna bet? https://t.co/sh95L7uO4O
— Sheamus (@WWESheamus) June 8, 2017