इस साल की सबसे बड़ी फिल्म जस्टिस लीग 17 नवंबर को रिलीज होने वाली है लेकिन उससे पहले फिल्म अपने प्रचार के लिए काफी मेहनत कर रही है। वहीं इस फिल्म ने प्रमोशन के लिए अब WWE में कदम रख लिया है। अब WWE सुपरस्टार्स और जस्टिस लीग के ट्रेलर में दिखाई दे रहे है जो इस वक्त ट्विटर पर काफी छाया हुआ है। इस ट्रेलर में बताया गया है कि फिल्म का किरदार किस WWE के रैसलर से लड़ सकता है। जस्टिस लीग में बैन एल्फैक्स, जेसन मोमो, गेल गाडोट और भी कई सुपरस्टार्स इस फिल्म में शामिल है साथ ही बैटमैन, एक्वामैन और वंडर विमेन को भी दर्शाया गया है। इस फिल्म में फ्लैश और सायबोर्ग को भी फैंस देख सकते हैं। Justice, in and out of the ring. #JusticeLeague, in cinemas November 17. pic.twitter.com/R55xIJCw5s — Justice League (@justiceleagueuk) November 11, 2017 इस ट्रेलर में फिन बैलर की तुलना बैटमैन के साथ की गई है , जबकि डीन एम्ब्रोज को सायब्रस से कम्पेयर किया गया है। कलिस्टो को फ्लैश, क्योंकि दोनों की एक जैसी तेजी है। साशा बैंक्स को प्रोमो में वंडर विमेन के साथ जोड़ा गया है, तो WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार रोमन रेंस एक्वामैन के साथ दिखाया गया है। खैर, ये फिल्म 17 नवंबर को फैंस के सामने आ जाएगी, अब देखना होगा कि ये किस तरह से अपना रंग दर्शकों के दिलों पर छोड़कर जाती है, हालांकि सुपर हीरों से भरी फिल्म को काफी पंसद किया जाता है।