Vince Mcmahon: WWE इन दिनों खेल जगत के सबसे बहुचर्चित विषयों में से एक बना हुआ है। कुछ दिन पहले ऐलान किया गया था कि विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में इस उद्देश्य से वापस आ रहे हैं जिससे कंपनी की बिक्री की प्रक्रिया को आसान किया जा सके। विंस की वापसी की खबर से कंपनी की स्टॉक वैल्यू में तगड़ा उछाल देखा गया था, लेकिन अब विंस एक और बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं।Bloomberg Law की एक रिपोर्ट के अनुसार WWE के एक शेयर होल्डर ने कोर्ट ऑफ चांसरी में Vince Mcmahon पर मुकदमा दायर किया है। उनपर ये आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अपनी 81% वोटिंग पावर का गलत तरीके से इस्तेमाल कर बोर्ड के 3 मेंबर्स को बिना किसी कारण पद से हटाया और अपने वफ़ादारों को उन पदों पर रखा।इस आरोप पत्र में लिखा गया है कि:"विंस मैकमैहन ने उस समय पर वापसी की जहां वो कंपनी के खत्म हो रहे मीडिया राइट्स के विषय पर अपना पूरा नियंत्रण रख सकें। उन्होंने वापस आने के लिए ये धमकी भी दी कि उनका रिटर्न नहीं हुआ तो वो किसी तरह की डील को पूरा नहीं होने देंगे।"Wrestle Ops@WrestleOpsA shareholder has sued Vince McMahon in Delaware’s Chancery Court, accusing him of wielding his 81% voting control to oust three board members, replace them with loyalists, and push through bylaw changes that would “impose his will on the board and WWE.”news.bloomberglaw.com/esg/vince-mcma…86841091A shareholder has sued Vince McMahon in Delaware’s Chancery Court, accusing him of wielding his 81% voting control to oust three board members, replace them with loyalists, and push through bylaw changes that would “impose his will on the board and WWE.”news.bloomberglaw.com/esg/vince-mcma… https://t.co/is63eiytmPVince Mcmahon की WWE में वापसी से तुरंत पहले Stephanie Mcmahon ने अपना पद छोड़ाWWE ने हाल ही में ऐलान किया था कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने सर्वसम्मति से एक बार फिर Vince Mcmahon को कंपनी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन के तौर पर चुन लिया है। मगर ये वोटिंग की प्रक्रिया विंस की बेटी, स्टैफनी मैकमैहन द्वारा कंपनी से इस्तीफा देने के बाद शुरू हुई।स्टैफनी ने हाल ही में ट्विटर पर अपना इस्तीफा पत्र शेयर करते हुए लिखा:"Then, Now, Forever, Together।"Stephanie McMahon@StephMcMahonThen. Now. Forever. Together.629207467Then. Now. Forever. Together. https://t.co/8dqr5reIivस्टैफनी ने चाहे अपने पद से इस्तीफा दे दिया हो, लेकिन ट्रिपल एच अब भी चीफ कंटेन्ट ऑफिसर के पद पर बने हुए हैं। खैर ये तो समय ही बताएगा कि विंस क्या करने की कोशिश कर रहे हैं और WWE का भविष्य आखिर किस दिशा में आगे बढ़ने वाला है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।