Vince Mcmahon: WWE के चेयरमैन, विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) के लिए मुश्किलें हैं कि कम होने का नाम नहीं ले रहीं। आपको याद दिला दें कि उन पर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे, जिनके कारण उन्होंने जुलाई 2022 में रिटायर होने का फैसला लिया था। कुछ महीनों बाद उन्होंने वापसी की और यहां से कंपनी की बिक्री होने की खबरों ने तूल पकड़ना शुरू किया।अब Bloomberg ने बताया है कि डेनिस पालकन ने Delaware के Chancery Court में विंस पर मुकदमा दायर किया है कि उन्हें WWE की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की टीम से बर्खास्त कर देना चाहिए। Bloomberg द्वारा जारी की गई कोर्ट की रिपोर्ट में कहा गया:"कंपनी में इन्वेस्ट करने वाले एक व्यक्ति ने अर्ज़ी दाखिल की है कि उन्हें विंस मैकमैहन पर लगे आरोपों की अधिक जानकारी चाहिए। उस इन्वेस्टर ने ये भी कहा कि वो विंस को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की टीम से बर्खास्त करवाना चाहते हैं। इस अर्ज़ी में कहा गया कि विंस पर लगे आरोपों की फाइल्स की मांग की गई है, जिससे आगे की जांच को अच्छे तरीके से जारी रखा जा सके। उन्होंने कंपनी की फीमेल कर्मचारियों के साथ संबंध बनाने के बाद उन्हें चुप रहने के लिए 15 मिलियन डॉलर्स की राशि अदा की थी। कंपनी ने फाइल्स के मांगे जाने के संबंध में कोई स्टेटमेंट जारी नहीं की है।"Bloomberg Law@BLawAn investor is suing WWE for more information on allegations that Vince McMahon “raped and sexually assaulted employees and contractors over the course of decades,” then paid nearly $15 million to keep them quiet.blawgo.com/zEIKpjA55An investor is suing WWE for more information on allegations that Vince McMahon “raped and sexually assaulted employees and contractors over the course of decades,” then paid nearly $15 million to keep them quiet.blawgo.com/zEIKpjAकिस स्थिति में WWE में अपना पद छोड़ेंगे Vince Mcmahon?Vince Mcmahon की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में वापसी के बाद काफी लोग कंपनी छोड़ने का बड़ा फैसला ले चुके हैं, जिनमें उनकी बेटी स्टैफनी मैकमैहन भी शामिल हैं। अब निक खान से हाल ही में पूछा गया कि विंस किस स्थिति में अपना पद छोड़ने को तैयार होंगे। खान ने कहा:"उन्होंने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के सामने अपनी बात स्पष्ट कर दी है कि वो शेयर होल्डर वैल्यू को अधिक तवज्जो देते हैं। वो भी कंपनी में शेयर होल्डर हैं और उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि उन्हें क्या किरदार दिया जाएगा। वो शेयर होल्डर वैल्यू को बढ़ाने के लिए अपना पद भी छोड़ सकते हैं।"WrestlePurists@WrestlePuristsEffective immediately, JoEllen Lyons Dillon, Jeffrey Speed & Alan Wexler have been removed from the WWE Board of DirectorsVince McMahon, George Barrios & Michelle Wilson will fill the vacancies on the Board caused by the removals- via U.S Securities & Exchange Commission1093211Effective immediately, JoEllen Lyons Dillon, Jeffrey Speed & Alan Wexler have been removed from the WWE Board of DirectorsVince McMahon, George Barrios & Michelle Wilson will fill the vacancies on the Board caused by the removals- via U.S Securities & Exchange Commission https://t.co/c3xQoNekriWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।