मनी इन द बैंक पे पर व्यू के लिए WWE ने एक और मैच जोड़ा है, ये मैच प्री शो मैच होगा, इसका मतलब है ये टीवी पर टेलिकास्ट होने से पहले होगा। इस मैच में गोल्डस्ट और आर-ट्रुथ का सामना टायलर ब्रीज़ और फंडागो से होगा।
हम कई दिनों से देख रहे हैं की इन सबके बीच में बड़ी दुश्मनी चल रही है। वैसे इस मैच को एड करने के पीछे ये कारण भी हो सकता है की ये लोग मैच में काफी मज़ाक लाते हैं जो सबका अच्छा लगता है।
इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है की WWE इन सबको एक साथ एक ही शो में रखेगी, मलतब जब रॉ और स्मैकडाउन अलग होंगे तो ये सब एक जगह ही साथ जाएंगे।
वहीं इस बात का पता नहीं चला है की मनी इन द बैंक में कोई और सदस्य जोड़ा जा रहा है या नहीं। आपको बता दें की मनी इन द बैंक लैडर मैच में हमेशा से सात लोगों ने ही हिस्सा लिया है।
पर इस बार बस छह लोग ही अभी तक लड़ाई के लिए प्रस्तावित हैं। इस मेन मैच के लिए केविन ओवन्स vs सिज़ेरो vs क्रिस जैरीको vs सेमी ज़ेन vs अल्बर्टो डैल रियो vs डीन एम्ब्रोज़ का मुक़ाबला होना है।
Published 18 Jun 2016, 14:48 IST