इस रविवार को होने वाले मनी इन द बैंक के लिए WWE ने एक और बड़े मैच की घोषणा कर दी है। ये मैच टैग टीम मैच होगा। और हाल ही में एक हुए हाइप ब्रोस और कोलंस के बीच ये मैच होगा। ये मैच किकऑफ शो का पार्ट होगा।
पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में जैक रायडर ने वापसी की है। रायडर घुटने की इंजरी से जूझ रहे थे। बैटल रॉयल के बाद से वो नजर नहीं आए थे। रायडर की इंजरी की वजह से हाइप ब्रोस अधूरी थी। और बन नहीं पा रही थी। लेकिन अब वो आ गए है जिस वजह से अब इन के मैच की घोषणा भी हो चुकी है। इन छह महीनों में रायडर की इंजरी की वजह से मोजो राउली ने अकेले ही अपने करियर पर फोकस किया था।
WWE ने ट्विटर पर इस बड़े मैच की घोषणा की है। उधऱ हाइप ब्रोस ने भी इस मैच को जीतने की घोषणा कर दी है। और इसके बाद टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने के लिए अपनी ताल ठोंक दी है।
मनी इन द बैंक साल का सबसे बड़ा पीपीवी होता है। यहां पहली बार विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच होगा। इसके अलावा छह सुपरस्टार्स के बीच मनी इन द बैंक लैडर मैच भी होगा। साथ ही WWE चैंपियनशिप के लिए जिंदर महल और रैंडी ऑर्टन का मुकाबला भी होगा। जिंदर महल पहली बार अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। Published 17 Jun 2017, 10:44 ISTThe #HypeBros @ZackRyder & @MojoRawleyWWE reunite THIS SUNDAY on @WWE #MITB Kickoff to face @WWE_Primo & @WWEEpico! https://t.co/rJm2OqWDYg pic.twitter.com/kqXI8FZUl4
— WWE (@WWE) June 16, 2017