इस हफ्ते रॉ का बड़ी पीपीवी नो मर्सी होगा। इस पीपीवी में काफी शानदार और बड़े मैचों का एलान पहले ही हो चुका है। लेकिन WWE ने अब अपनी साइट पर एक और बड़े मैच का एलान किया है। ये मैच किकऑफ शो में होगा। अपोलो क्रूज का मुकाबला एलियास सैमसन के साथ होगा। इन दोनों के बीच पिछले कई हफ्तों से फ्यूड देखने को मिली है। और अंत में इनका मैच अब बड़े पीपीवी में होगा। BREAKING: #TitusWorldwide's @ApolloCrews will go one-on-one with @IAmEliasWWE THIS SUNDAY on #WWENoMercy Kickoff! https://t.co/m8X04y97Gd pic.twitter.com/C7VJ8jefJy — WWE (@WWE) September 22, 2017 पिछले हफ्ते अपोलो क्रूज ने मंडे नाइट रॉ में कर्ट हकिंस को हराया था। हकिंस का यहां पर अपोलो क्रूज के ना हारने का रिकॉर्ड तोड़ना था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। एलियास पिछले इस हफ्ते रॉ के मेन इवेंट का हिस्सा थे। सिक्स पैक चैलेंज मैच जो कि इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर का था। लेकिन इस मैच को जेसन जॉर्डन ने जीत लिया और अब उनका मुकाबला द मिज के साथ नो मर्सी में इस चैंपियनशिप के लिए होगा। वैसे देखा जाए तो पीपीवी के शुरू में कुछ अच्छे मैच रखे जाते है। और क्रूज के मुकाबले एलियास सैमसन को WWE ने अच्छा पुश यहां पर दिया है। ये एलियास के लिए काफी मजेदार मैच होगा। साथ ही उनके करियर के लिए भी। क्योंकि वो एक जॉबर की तरह काम यहां पर कर रहे है। अगर यहां पर वो अच्छा प्रदर्शन करते है तो आगे उन्हें फिर बड़ा पुश मिल सकता है।