केविन ओवंस और सैमी जेन का करियर अधर में लटका है और अब क्लैश ऑफ चैंपियन्स पर ये जोड़ी रैंडी ऑर्टन और शिंस्के नाकामुरा का सामना करेगी। इससे पहले की ये जोड़ी क्लैश ऑफ चैंपियन्स पर ऑर्टन और नाकामुरा से भिड़े WWE ने घोषणा की है कि केविन ओवंस मंगलवार को स्मैकडाउन लाइव पर सिंगल्स मैच में नाकामुरा का सामना करेगा। हैल इन ए सैल के बाद से ही केविन ओवंस और सैमी जेन स्मैकडाउन लाइव और शेन मैकमैहन की साइड का कांटा रहे हैं। केविन ओवंस ने हैल इन ए सैल पे-पर-व्यू पर शेन मैकमैहन का सामना किया था लेकिन उससे पहले उन्होंने उनके पिता विंस मैकमैहन पर हमला करने के साथ ही उनके परिवार की बेइज्जती भी की थी। ओवंस को शेन के खिलाफ जीत हासिल हुई जब सैमी जेन ने अपने पुराने दोस्त और राइवल की मदद की थी जिसकी किसी ने अपेक्षा नही की होगी। इस जोड़ी ने स्मैकडाउन लाइव और शेन मैकमैहन के लिए कठिनाईयों का दौर जारी रखा जब इन्होंने सर्वाइवर सीरीज के 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मेंस मैच में शेन पर हमला किया था। सर्वाइवर सीरीज को देखते हुए शेन लगातार स्मैकडाउन लाइव पर इस जोड़ी को पीटने के चक्कर में हैं लेकिन अब तक किसी तरह यह जोड़ी ऐसी स्थिति से निकलने में सफल रही है। क्लैश ऑफ चैंपियन्स पे-पर-व्यू में टैग टीम मैच से पहले शिंस्के नाकामुरा केविन ओवंस का सामना करने के लिए तैयार हैं। पिछले मंगलवार को सैमी जेन को रैंडी ओर्टन का सामना करते हुए देखा गया था जहां ओवंस मैच के दौरान रिंग के बाहर हथकड़ी में खड़े थे। ओवंस ने बोल्ट कटर की मदद से खुद को आजाद किया और अपने मित्र की मदद की लेकिन फिर भी ऑर्टन ने मैच में जीत हासिल की थी। मैच के बाद क्लैश ऑफ चैंपियन्स पर ओर्टन के पार्टनर के रूप में शिंस्के नाकामुरा का नाम घोषित किया गया जब वो ''द वाइपर'' को ओवंस और जेन से बचाने के लिए सामने आए। लेखक-अनिर्बन बनर्जी, अनुवादक-नीरज पाण्डेय