WWE ने अपने आने वाले पे पर व्यू बैटलग्राउंड के लिए कई अहम मैच की घोषणा करना शुरू कर दिया है। और इसी कड़ी में आज जॉन सीना के मैच की घोषणा भी कर दी गई।
लेकिन इसके अलावा भी यहाँ एक मुख्य मैच की घोषणा हुई और वो मैच है बैकी लिंच vs नटालिया। आपको बता दें की मनी इन द बैंक तक ये दोनों साथ ही थे।
पर मनी इन द बैंक में मिली हार के कारण नटालिया ने अपना सारा गुस्सा बैकी पर निकाल दिया, और उसी दिन से ही नटालिया हील बनती जा रही हैं, इसी वजह से इस मैच की घोषणा हुई।
वहीं दूसरी तरफ बाकी डीवाज़ के मैच का क्या हो रहा है इसका पता नहीं चला है, पर इतना तय है की साशा बैंक्स विमेन्स चैंपियनशिप के लिए शार्लेट को चैलेंज दे सकती हैं।
वैसे ये पता नहीं चला है की शार्लेट अपना टाइटल हारेंगे या नहीं, पर कहा जा रहा है की साशा को आने वाले समय में बड़ा पुश मिल सकता है। और इसी वजह से साशा के चैम्पियन बनने की काफी संभावना है।
Published 05 Jul 2016, 13:49 IST