कल की रॉ कई मायनों में अच्छी रही, लोगों को यहाँ फिर से शील्ड एक साथ दिखे, एम्ब्रोज़ असायलम में सैथ रॉलिन्स और रोमन रेन्स डीन एम्ब्रोज़ के गैस्ट थे। अंत में ये सब खूब लड़े और एम्ब्रोज़ ही एंड में अपने पाँव पर खड़े थे। खैर इस मैच की बात तो सब कर रहे हैं, लेकिन वहीं कल की रॉ में कुछ बड़े मैच की घोषणा भी हुई। काफी दिनों से हम देख रहे हैं की अपोलो क्रूज़ से शेमस कभी भी भिड़ जाते हैं, WWE ने इस लड़ाई को एक आधिकारिक मैच बना दिया है। दूसरी ओर WWE के नए टैलंट बैरिन कोर्बिन और डॉल्फ ज़िगलर की दुश्मनी भी आए दिन काफी बढ़ती जा रही है, ये लोग भी कहीं भी भिड़ जाते हैं। अब तो ये किसी की लड़ाई में भी घुसकर आपस में लड़ते हैं, WWE ने इस मैच की भी कल घोषणा की। कल एक और बड़े मैच की घोषणा हुई, और ये मैच है विमेन्स डिवीज़न का मैच। नटालिया और बैकी लिंच का सामना इस बड़े पे पर व्यू में डेना ब्रुक और शार्लेट से होगा। WWE ने वैसे इस बार काफी अच्छी बुकिंग्स की हैं, बस फैंस को अब इस बात का इंतज़ार ही है की WWE ने हम सबके लिए और क्या सर्प्राइज़ रखे हैं। वैसे रैंडी ऑर्टन की वापसी से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।