WWE ने हैल इन ए सैल को हिट बनाने की पूरी तैयारी कर ली है। यहाँ कुछ बेहतरीन मैच बन गए हैं, और कुछ दुश्मनी पर सबकी नज़र है। इस बार यहाँ इतिहास भी बन रहा है। पहली बार विमेन्स चैंपियनशिप मैच एक हैल इन ए सैल केज में होगा। साशा बैंक्स और शार्लेट यहाँ इस मैच से पहले काफी अच्छी स्टोरी में दिख रही हैं। कह सकते हैं की अभी ये दोनों ही विमेन्स डिवीज़न को लीड कर रही हैं। सैथ रॉलिन्स क्या इस बार अपना बदला केविन ओवन्स से एक केन में ले पाएंगे? या यहाँ कोई ट्विस्ट आने वाला है। खैर अभी इस बारे में कुछ भी बोलना मुश्किल है, क्योंकि ट्रिपल एच को काफी दिनों से टीवी पर नहीं देखा गया है। जब हंटर को आखरी बार टीवी पर देखा गया था तो वो केविन ओवन्स की मदद करते हुए नज़र आए थे। वैसे स्टेफनी कह चुकी हैं की ट्रिपल एच किसी भी कीमत पर यहाँ नहीं आने वाले हैं, फिर भी लोगों को इस बात पर ज़्यादा यकीन नहीं है। सभी बड़े मैच तैयार हो गए हैं, लेकिन WWE ने इस बड़े पे पर व्यू से थोड़ा पहले ही दो बड़े मैच की घोषणा की है। एक मैच में बेली का सामना डेना ब्रुक से होगा। ये एक रीमैच होगा। दूसरे मैच में क्रूज़रवैट डिवीज़न में 6 लोगों के बीच टैग टीम मैच होना है। आपको बता दें की WWE का क्रूज़रवेट डिवीज़न लोगों को काफी पसंद आ रहा है, और इसी वजह से WWE आने वाले समय में इस डिवीज़न को और पुश देने वाली है। अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है की बेली को कब WWE बड़ा पुश देगी। बेली ने NXT में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, और इसी वजह से लोग सोच रहे हैं की बेली को कब बड़ी कहानी में आने का मौका मिलेगा?