एक्सट्रीम रूल्स आने में बस दो ही दिन बचे हैं, और WWE ने लगभग सभी कहानियों पर पूरा काम कर लिया है, बड़े मैच भी तैयार हो गए हैं। इस पे पर व्यू का मेन इवैंट होगा रोमन रेन्स vs एजे स्टाइल्स मैच। लेकिन ऐसा पता चल रहा है की WWE कुछ और मैच भी यहाँ एड कर सकता है, ये इवैंट 3 घंटे का होना है जिसमें आर-ट्रुथ और गोल्डस्ट vs टायलर ब्रीज़ और फंडागो का मैच होगा। इस मैच की तैयारी काफी दिनों से चल रही है। हम ये भी देख रहे हैं की इस कहानी में कभी ट्रुथ अच्छे हो जाते हैं तो कभी गोल्डस्ट बुरे। दूसरी तरफ WWE ब्रीज़ और फंडागो को भी मेन स्टोरी में बनाए रखना चाहती है। दूसरा मैच होगा डैना ब्रुक vs बैकी लिंच। इस मैच के लिए डैना को काफी बड़ा पुश मिल रहा है, और डैना अभी तक WWE में अपना एक भी मैच नहीं हारी हैं। सूत्रों से पता चल रहा है WWE डैना को काफी आगे बढ़ाना चाहती है, इसलिए आते ही उन्होने पेज जैसी बड़ी रैस्लर को भी हराया था। स्टेफनी मैकमैहन अभी महिलाओं के डीवीजन को फिर से नया और रोचक बनाने की कोशिश कर रही हैं।