WWE में साल के पहले पीपीवी रॉयल रम्बल को लेकर फैंस, सुपरस्टार्स सभी ने तैयारी कर ली है। हर हफ्ते रॉ और स्मैकडाउन लाइव पर नए-नए सुपरस्टार्स अपने नामों को लेकर एलान कर रहे हैं। WWE इतिहास में पहली बार मैंस और विमेंस रॉयल रम्बल मैचों का आयोजन किया जाएगा। इस हफ्ते WWE रॉ के दौरान कई सारे बड़े सुपरस्टार्स ने एलान किया कि वो रॉयल रम्बल मैच में हिस्सा लेने वाले हैं। पुरुषों के रॉयल रम्बल के लिए इस बार 3 रैसलरों के नाम सामने आए। ब्रे वायट, समोआ जो और मैट हार्डी ने रम्बल मैच में शामिल होने का आधिकारिक एलान किया। ब्रे वायट और मैट हार्डी की दुश्मनी पिछले कई हफ्तों से देखने को मिल रही है। ऐसे में रॉयल रम्बल मैच के दौरान भी ये रैसलर्स अपनी दुश्मनी को आगे लेकर जाएंगे, इस बात की पूरी उम्मीद की जा सकती है। समोआ जो का सामना रॉ में रायनो के साथ हुआ। इस मैच में समोआ जो ने कोकिना क्लच के जरिए आसानी से जीत हासिल की और उसके बाद रिंग में इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो भी रॉयल रम्बल मैच का हिस्सा होंगे और पहले मैच में सबसे पहले जॉन सीना को एलिमिनेट करेंगे। अब तक रम्बल मैच के लिए इलायस, रैंडी ऑर्टन, शिंस्के नाकामुरा, जॉन सीना, फिन बैलर, मैट हार्डी, ब्रे वायट, बैरन कॉर्बिन और समोआ जो के नाम ही सामने आए हैं। EXCLUSIVE: "I am a GOD, and I will prove it when I WIN the #RoyalRumble Match!" - @WWEBrayWyatt #RAW pic.twitter.com/hlqsLC7ZHV — WWE (@WWE) January 9, 2018 .@SamoaJoe is officially ENTERING the #RoyalRumble Match, and he has his eyes on a certain 16x World Champion... #RAW @JohnCena pic.twitter.com/WnBU18dRes — WWE (@WWE) January 9, 2018 WWE में पहली बार विमेंस रॉयल रम्बल मैच का आयोजन किया जाएगा। WWE रॉ के दौरान नाया जैक्स और मिकी जेम्स ने घोषणा की कि वो रम्बल मैच का हिस्सा होंगी। अब तक विमेंस रॉयल रम्बल मैच के लिए कुल मिलाकर 16 रैसलरों के नाम सामने आ चुके हैं, जबकि मैच में कुल 30 रैसलर्स शामिल होंगी। शामिल हो चुकीं 16 रैसलरों में असुका, रूबी रायट, लिव मॉर्गन, साराह लोगन, साशा बैंक्स, नाया जैक्स, बेली, नेओमी, नटालिया, पेज, सोन्या डेविल, मैंडी रोज़, मिकी जेम्स, टेमिना स्नूका, लाना और कार्मेला शामिल हैं।