cagesideseats.com के मुताबिक, कल होने वाली या अगले हफ्ते की रॉ में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर मैच का एलान किया जा सकता है। नंबर 1 कंटैंडर के इस मैच को जो भी जीतेगा, उस सुपरस्टार का सामना ब्रॉक लैसनर के साथ Great Balls of Fire पीपीवी में होगा। आपको बता दें कि WWE ने पिछले हफ्ते मीटिंग की थी, जिसमें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के भविष्य के प्लान और कई सारे मुद्दें चर्चा में रहे होंगे। ब्रॉन स्ट्रोमैन के चोटिल हो जाने की स्थिति में माना जा रहा है कि WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर मैच का एलान कर सकती है। ऐसी अफवाहें भी सामने आई है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन की चोट ज्यादा सीरियस नहीं है और वो नंबर 1 कंटैंडर मैच में हिस्सा लेकर विजयी होंगे। लेकिन अगर स्ट्रोमैन की चोट ज्यादा सीरियस है कि WWE को दूसरे प्लान के बारे में सोचकर चलना पड़ेगा। ब्रॉन स्ट्रोमैन की चोट ने WWE का खेल बिगाड़ सा दिया है। रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग को हराकर ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। रैसलमेनिया के बाद से ही ब्रॉक लैसनर ने अपना खिताब डिफेंड नहीं किया है और वो ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में अपना टाइटल डिफेंड करेंगे, जोकि 9 जुलाई को होगा। रैसलमेनिया के बाद हुई रॉ में ब्रॉक लैसनर के प्रोमो के काटते हुए ब्रॉन स्ट्रोमैन ने आकर ब्रॉक लैसनर को धमकी दी थी। जिसके बाद माना जा रहा था कंपनी के 2 बड़े मॉनस्टर्स के बीच जल्द ही मैच हो सकता है। पहले माना जा रहा था कि ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ ही ब्रॉक लैसनर का मैच होगा, लेकिन पेबैक में रोमन रेंस के खिलाफ मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन को चोट लगी। स्ट्रोमैन की चोट को लेकर पूरी जानकारी शायद कल होने वाली रॉ में मिल पाए। अगर ब्रॉन स्ट्रोमैन की चोट सीरियस है, तो WWE को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के प्लान के साथ-साथ रोमन रेंस के नए विरोधी के बारे में भी सोचना होगा, क्योंकि रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ फाइट में लगे हुए थे।