WWE यूके टूर्नामेंट में मिले नए NXT टैग टीम चैंपियंस

मसटैक माउंटेन के नाम से जाने जाने वाले ट्रेंट सैवेन और टाइलर बेट और ने WWE NXT टैग टीम चैंपियनशिप जीत ली जब उन्होंने द अनडिस्प्यूटेड एरा के काइल ओ'रैली और रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग की जोड़ी को लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में हराया। ये हार NXT के पूर्व चैंपियंस के लिए काफी बड़ी हार है। द अनडिस्प्यूटेड एरा ने 10 जनवरी को NXT के एक एपिसोड में टैग टीम टाइटल्स को जीता था जब काइल ओ'रैली ने बॉबी फिश के साथ मिलकर सैनटी के एरिक यंग और किलियान डैन को हराया।

Ad

चैंपियनशिप जीतने के बाद द अन डिस्प्यूटेड एरा ने अपने टाइटल को द ऑथर्स ऑफ पेन, डैनी बर्च और ओने लोरकन और एलिस्टर ब्लैक और रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग के शानदार डुओ को भी हराया था।

हालांकि, बॉबी फिश के चोटिल होने के कारण एडम कोल और ओ'रैली की टीम में रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग शामिल हुए जिन्होंने अनडिस्प्यूटेड को टेकओवर: न्यू ओरलिंस के दौरान ज्वाइन किया और फिर हमें द अनडिस्प्यूटेड एरा और द ब्रिटिश स्ट्रांग स्टाइल के बीच एक दुश्मनी देखने को मिली। इससे ओ'रैली और रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग बनाम ब्रिटिश स्ट्रांग स्टाइल के टाइलर बेट और ट्रेंट सैवेन के बीच एक शोडाउन हुआ जिन्होंने पूरे WWE यूनिवर्स को WWE यूके टूर्नामेंट की दूसरी रात से पहले NXT टैग टीम टाइटल्स जीतकर चौका दिया।

लेखक- सौमिक दत्ता अनुवादक- आरती शर्मा
Ad
Ad
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications