WWE ने रैसलमेनिया 34 का एलान कर दिया है कि साल 2018 में ये मेगा इवेंट कब और कहा होने वाला है। ये इवेंट मर्सिडीज बेंज सुपरडोमं में होगा जो न्यू ऑरलियन्स में हैं। रैसलमेनिय 34 न्यू ऑरलियन्स में 8 अप्रैल 2018 को होनी है। It was so big three years ago, we're going back! @WrestleMania returns to New Orleans' @MBSuperdome in 2018! #WrestleMania pic.twitter.com/cFNbysQjGD — WWE WrestleMania (@WrestleMania) January 10, 2017 साल 2014 में हुई रैसलमेनिया 30 का भी आयोजन भी द मर्सिडीज बेंज सुपरडोमं इन न्यू ऑरलियन्स में हुआ था। उस वक्त के लिए ये कहना गलत नहीं होगा कि WWE के लिए वो इवेंट किसी इतिहास ने कम नहीं था। उस वक्त डैनियल ब्रायन ने दो बड़े मुकाबले खेले थे और जीते थे। ब्रायन ने उस रात अथॉरिटी को हराया और WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी। रैसलमेनिया 30 में सबसे ज्यादा क्राउड ने हिस्सा लिया था उस वक्त फैंस का जोश सातवें आसमान पर था वहीं इस एतिहासिक क्राउड का श्रेय डैनियल ब्रायन को ही जाता है। साफ है कि कंपनी एक बार फिर इतिहास दोहराने का मन बना चुकी है। समरस्लैम के बाद रैसलमेनिया के लिए कुछ सुझाव या फिर फिउड देखने को मिल सकता है। हालांकि ऑरलॉडो में होने वाली रैसलमेनिया 33 के लिए अभी तक मैच कार्ड तैयार नहीं किया गया है। वैसे देखा जाए तो मेन इवेंट के लिए कुछ नाम शामिल है जैसे , सैथ रॉलिंस, केविन ओवंस, एजे स्टाइल्स और भी कई सुपरस्टार इस लिस्ट में है वहीं नाकामुरा और बॉबी रोड्स का नाम अभी नहीं डाला गया है। जब विंस मैकमैहन ने रैसलमेनिया 34 के लिए न्यू ऑरलियन्स का एलान किया तो काफी शानदार पल था, क्योंकि पिछली बार फैंस ने महा इवेंट का अंत डैनियल ब्रायन के साथ यैस चैंट करके किया था, उस वक्त लगभग 75 हजार दर्शक मौजूद थे जो चैंट कर रहे थे। अंदाजा लगाया जा रहा कि रैसलमेनिया 34 में इसे ज्यादा दर्शक देखने को मिलेंगे। अगले साल मेन इवेंट के लिए सैमी जेन और ओवंस के बीच मैच का ख्याला आता है, अगर सैमी ओवंस के खिलाफ पहली बार चैंपियन बनते है तो दर्शकों का सपोर्ट ज्यादा मिलेगा। उम्मीद है कि रैसलमेनिया 34 में हर्क हॉगन भी शिरकत कर सकते हैं।