WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन की अटलांटा, जॉर्जिया में जिम के बाद एक तस्वीर सामने आई है जिसको फैंस काफी पसंद कर रहे है। 71 साल के विंस की फोटो देखकर लग रहा है कि वो पूरी तरह से फिट है और शेप में है। विंसेट कैनेडी मैकमैहन WWE के मजोरिटी ऑनर, चेयरमैन, सीईओ है और 1980 के दशक से लेकर अभी तक प्रोफेशनल रैसलिंग पर कब्जा किया हुआ है। उन्होंने अपने पिता से ये जिम्मेदारी ली थी। विंस मैकमैहन ने रैसलिंग के साथ स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी नाम कमाया है। इतना ही नहीं वो अपनी फिटनेस के साथ कभी कभी प्रोफेशनल रैसलिंग में भी हिस्सा लेते थे। विंस मैकमैहन काम पर फिर से लौट गए है और अब अपनी फिटनेस पर कड़ा ध्यान दे रहे हैं और बिजनेस डिल भी कर रहे है। एक लोकल जिम में पसीना बहाने के बाद विंस फोटो सामने आई
विंस मैकमैहन एक लिविंग लैजेंड है और अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देते है, फोटो इसको साफ बयां कर रही है। हालांकि विंस मैकमैहन टीवी पर अपनी दस्तक कम दे रहे है लेकिन फिर भी अपने इवेंट्स के लिए प्रमोशन करते रहते हैं। विंस मैकमैहन अभी WWE चेयरमैन और सीईओ के पद पर है जिसकी जिम्मेदारी वो संभाल रहे है। रैसलमेनिया 33 के बाद रॉ में विंस ने दस्तक दी थी और सुपरस्टार शेक अप का एलान किया था। वहीं रॉ का नया जनरल मैनेजर भी घोषित किया था। अभी विंस हॉलीवुड स्टूडियो में बिजी चल रहे है जहां उनकी प्रोफेशलनल और निजी जिंदगी पर बायोपिक बन रही है। अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि विंस मैकमैहन फिर से कब टीवी स्क्रिन पर आते है और WWE के लिए अपने पिटारे में से कुछ नया निकालते है। जब-जब विंस WWE की रिंग में आते है तो कुछ ना कुछ फैंस के लिए अलग लेकर आते है जिसको सभी पंसद करते हैं।