WWE में अब सब कुछ बदल रहा है, कुछ दिनों पहले ड्राफ्ट में सभी स्टार्स के रोल भी बट गए। कुछ स्टार्स रॉ में रहेंगे तो कुछ स्टार्स स्मैकडाउन की स्टोरी में दिखाई देंगे। इसके साथ एक चीज़ और बदल रही है और वो है ये एरा। WWE ने इस नए एरा को न्यू एरा नाम दिया है। ये सब कुछ शेन मैकमैहन के आने के बाद ही होता दिख रहा है। कल WWE ने इतने बदलाव के बीच रॉ और स्मैकडाउन के लोगो भी बदल दिए। नए लोगो को खुद रॉ के जनरल मैनेजर मिक फॉली और स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन ने लॉंच किया। आपको बता दें की कई सालों से ये पुराने लोगो ही इस्तेमाल किए जा रहे थे पर WWE अब अपने पूरे अवतार को ही बदलने में लगी हुई है, इसी वजह से शायद ये लोगो चेंज किए गए हों। ख़ैर कुछ भी वजह हो पर ये नए लोगो दिखने में काफी अच्छी लग रहे हैं, इन लोगों में रॉ का लोगो सिम्पल और स्मैकडाउन का लोगो काफी नया और स्टाइलिश दिख रहा है।