WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस (Kevin Owens) को रेड ब्रांड में ड्राफ्ट कर दिया गया है। केविन ओवेंस ने साफ कर दिया है कि वो बिग ई (Big E) की WWE चैंपियनशिप लेकर रहेंगे। अगस्त 2016 से मार्च 2017 के बीच में केविन ओवेंस 188 दिन तक यूनिवर्सल चैंपियन रहे। आज तक केविन ओवेंस कभी भी WWE चैंपियनशिप नहीं जीत पाए।WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस ने दी बहुत बड़ी प्रतिक्रियाRaw टॉक में इस हफ्ते WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस शामिल हुए। ओवेंस ने क्लियर कर दिया कि वो बिग ई से WWE चैंपियनशिप लेकर रहेंगे। केविन ओवेंस ने कहा,Raw में मेरे पास करने के लिए बहुत सी चीजें है। बिग ई को हराकर WWE चैंपियनशिप हासिल करना मेरा पहला लक्ष्य होगा। मैं ये काम अच्छे से कर सकता हूं। टैग टीम चैंपियन भी मैं कभी नहीं बन पाया। ये काम करने में भी मुझे मजा आएगा। रेड टैग टीम टाइटल मुझे काफी अच्छा लगता है। मैं WWE चैंपियनयशिप के लिए भी जाऊंगा।केविन ओवेंस बहुत बड़े सुपरस्टार मौजूदा रोस्टर के हैं। फैंस उन्हें बहुत चीयर करते हैं। Crown Jewel में 21 अक्टूबर को बिग ई का मुकाबला WWE चैंपियनशिप के लिए मैकइंटायर के साथ होगा। इस पीपीवी में रैंडी ऑर्टन और रिडल अपनी Raw टैग टीम चैंपियनशिप को एजे स्टाइल्स और ओमोस के खिलाफ डिफेंड करेंगे।ड्रू मैकइंटायर को ब्लू ब्रांड में ड्राफ्ट कर दिया गया है। मैकइंटायर का WWE चैंपियन बनना लगभग नामुमकिन है। बिग ई अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर लेंगे। बिग ई को इसके बाद नया प्रतिद्वंदी चाहिए होगा और केविन ओवेंस ये काम अच्छे से कर सकते हैं। आपको याद होगा ब्लू ब्रांड में केविन ओवेंस और रोमन रेंस की राइवलरी बहुत ही शानदार रही थी। दोनों के बीच कई अच्छे मैच हुए। केविन ओवेंस ने रोमन रेंस की हालत खराब कर दी थी। कुछ ऐसा ही अब बिग ई के साथ भी केविन ओवेंस कर सकते हैं। वैसे केविन ओवेंस को रेड ब्रांड में ड्राफ्ट किया गया है तो WWE ने उनके लिए बड़ा प्लान तैयार किया होगा। अब देखना होगा कि WWE केविन ओवेंस को कब बड़ा पुश देगा।Kevin@FightOwensFightThanks! twitter.com/usa_network/st…USA Network@USA_NetworkIt’s no secret @FightOwensFight has had his greatest success on #WWERaw, welcome back to Monday night!7:12 AM · Oct 5, 20212587131It’s no secret @FightOwensFight has had his greatest success on #WWERaw, welcome back to Monday night! https://t.co/vIuKRhybMC1:49 AM · Oct 11, 2018Thanks! twitter.com/usa_network/st…