रविवार को हुए रॉ के पे-पर-व्यू रोडब्लॉक में न्यू डे ने अपनी टैग टीम चैंपियनशिप शेमस और सिजेरो के खिलाफ गंवा दी। दोनों के लिए ये जीती काफी अहम थी क्योंकि उन्होंने न्यू डे के WWE टैग टीम चैंपियनशिप के 483 दिनों के रिकॉर्ड को तोड़ा था। शेमस और सिजेरो ने जीत हासिल कर रॉ डिवीजन के आने वालों दिनों की नई इबारत लिखी। वहीं रॉ के जनरल मैनेजर मिक फॉली ने दोनों चैंपियन को अपने ऑफिस में बुलाया और क्रिसमस के गिफ्ट के रुप नए डिजाइन की हुई रॉ टैग टीम चैंपियनशिप की बेल्ट दी।
हालांकि इसका डिजाइन स्मैकडाउन की बेल्ट जैसा ही है। सिर्फ बेल्ट के रंग को बदला गया है, इस बेल्ट को लाल रंग दिया गया है, क्योंकि रॉ एक लांल रंग का ब्रांड है। इस चैंपियनशिप बेल्ट से साफ हो गया है कि ये रॉ के नए ऐरा की शुरुआत है। जब दोनों रैसलर्स एक साथ टैग टीम चैंपियनशिप लिए फाइट करेंगे तो रॉ ब्रांड को ज्यादा बूस्ट मिलेगा। वहीं, अभी इनके सामने रॉ में न्यू डे, एंडरसन-गेलोज और एंजो और बिग कैस जैसे सुपरस्टार के चैलेंज है। शेमस और सिजेरो के बीच अकसर मैच के दौरान अनबन देखने को मिलती है। जैसे कुछ साल पहले केन और डेनियल ब्रायन की जोड़ी में देखा करते थे। शेमस-सिजेरो की जोड़ी केन और डेनियल की याद दिलाती है। सिजेरो ने नई रॉ टैग टीम चैंपियनशिप बेल्ट के साथ अपनी फोटो पोस्ट की-