कुछ समय पहले रॉ के तीन सुपरस्टार्स ने टीम बनाकर काम किया और देखकर लग रहा है कि अब वह तीनों एक ग्रुप में ही काम करेंगे। दरअसल WWE के मेन इवेंट के एपिसोड में EC3, रॉबर्ट रूड और सिजेरो ने एक टैग टीम मैच में काम किया था। उन्होंने मैच में लूचा हाउस पार्टी को हराया और इसके बाद कमेंटेटर रैने यंग ने बताया कि इस टीम का नाम "द मेन इवेंट मसल मैन" कहा जा रहा है। जब भी WWE में खराब बुकिंग मिलने वाले सुपरस्टार्स के बारे में बात होगी तब EC3, सिजेरो और रॉबर्ट रूड के बारे में बात जरूर होगी। रूड ने NXT में ग्लोरियस गिमिक के साथ काफी अच्छा काम किया था। उन्होंने मेन रोस्टर पर US चैंपियनशिप और रॉ टैग टीम टाइटल्स जीते हैं। बॉबी रूड से रॉबर्ट रूड बनने के बाद से ही उनकी बुकिंग खराब हो गयी है। सिजेरो का हाल भी कुछ ऐसा ही है। ये भी पढ़ें:- 3 बड़े ड्रीम मैच जो WWE को साल 2019 के अंत तक बुक कर देने चाहिएलम्बे समय तक टैग टीम डिवीज़न में काम करने के बाद सिजेरो सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में अच्छा काम नहीं कर पाए और अब एक जॉबर बन गए है। इसके अलावा EC3 की हालत सबसे ज्यादा बेकर है, उन्हें शुरुआत में कंपनी का टॉप स्टार माना जा रहा था लेकिन खराब बुकिंग की वजह से वह भी WWE में नाम नहीं कमा पाए।The commentary stated that in one of my therapy sessions with @ReneeYoungWWE, I had a lucid dream that I formed a trio with Mr. Roode and Mr. Cesaro and in that dream we were dubbed “The Mainevent Muscle Men.” By no means was that an official handle. But dreams come true. https://t.co/aexAfVS7T2— ecIII (@therealec3) June 28, 2019WWE मेन इवेंट के नए एपिसोड में तीनों हो सुपरस्टार्स साथ में दिखाई दिए और इसके बाद इस टीम का नाम भी बताया गया। EC3 ने भी इससे जुड़ा एक ट्वीट किया। देखकर लगता है कि अब रॉबर्ट रूड, सिजेरो और EC3 एक नई स्टेबल बनाने वाले हैं। अगर ऐसा होता है तो फैंस को WWE का यह निर्णय काफी अच्छे लगेगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं