WWE रेसलमेनिया(WrestleMania) 37 को अब बस कुछ ही दिन बचे हैं और मैच कार्ड पूरी तरह तैयार हो चुका हैं। बिग ई(Big E) अपनी WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को अपोलो क्रूज(Apollo Crews) के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। पिछले कुछ महीनों से इन दोनों की शानदार राइवलरी चल रही है। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में अपोलो क्रूज ने बिग ई को नाइजीरियन ड्रम फाइट मैच के लिए चैलेंज कर दिया। अब इन दोनोें के बीच होने वाले मैच में ये बड़ी शर्त जोड़ दी गई है।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस ने दुनिया के सबसे बड़े UFC फाइटर और चैंपियन को मैच के लिए ललकारते हुए बुरी तरह मारने की दी धमकीA Nigerian Drum Fight?!? What does @WWEApollo have in store for @WWEBigE at #WrestleMania?? #SmackDown pic.twitter.com/yD3l2zCmH0— WWE (@WWE) April 3, 2021WrestleMania 37 में मैच के लिए WWE ने अनोखी शर्त जोड़ीअपोलो क्रूज इस समय पूरी तरह नाइजीरियन वॉरियर का कैरेक्टर कर रहे हैं। पिछले कुछ हफ्तों से काफी चर्चा का विषय इसलिए ये बन गया है। वैसे WWE में इससे पहले ऐसा मैच नहीं हुआ है और यूनिवर्स को पहली बार अनोखा मैच देखने को मिलेगा। WWE ने इस मैच की डीटेल अभी तक जारी नहीं की है लेकिन इस मैच में ड्रम्स रहेंगे ये बात लगभग तय है।ये भी पढ़ें: WrestleMania 37 से पहले WWE में छाई गम की लहर, खबर सुनकर विंस मैकमैहन के उड़ जाएंगे होशWrestleMania में होने वाले इस मैच में नई शर्त जोड़कर WWE ने इस मैच को काफी मजेदार बना दिया है। फैंस को बहुत ही अनोखा मैच देखने को इस बार मिलने वाला है। WrestleMania में टाइटल में बदलाव भी हो सकता है क्योंकि इस समय मोमेंटम पूरी तरह अपोलो क्रूज के साथ है।WWE WrestleMania 37 का मैचकार्ड इस प्रकार है:यह मुकाबले 10 अप्रैल (भारत में 11 अप्रैल) को होंगे1- बॉबी लैश्ले (चैंपियन) vs ड्रू मैकइंटायर (WWE चैंपियनशिप)2- साशा बैंक्स (चैंपियन) vs बियांका ब्लेयर (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप)3- कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स, द न्यू डे (चैंपियन) vs एजे स्टाइल्स और ओमोस (Raw टैग टीम चैंपियनशिप)4- बैड बनी vs द मिज5- शेन मैकमैहन vs ब्रॉन स्ट्रोमैन (स्टील केज मैच)6- सैथ रॉलिंस vs सिजेरोयह मुकाबले 11 अप्रैल (भारत में 12 अप्रैल) को होंगे1- रोमन रेंस (चैंपियन) vs ऐज vs डेनियल ब्रायन (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मुकाबला)2- असुका (चैंपियन) vs रिया रिप्ले (Raw विमेंस चैंपियनशिप)3- बिग ई (चैंपियन) vs अपोलो क्रूज (आईसी चैंपियनशिप)4- द फीन्ड vs रैंडी ऑर्टन5- केविन ओवेंस vs सैमी जेन6- रिडल (चैंपियन) vs शेमस (यूएस चैंपियनशिप)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।