आज हुई रॉ में ट्रिपल एच ने रैसलमेनिया में होने वाले अपने और बतिस्ता के मैच के लिए बतिस्ता की कुछ डिमांड्स सभी के सामने रखीं। ट्रिपल एच ने कहा कि यदि वे बतिस्ता के खिलाफ रैसलमेनिया में हार जाते हैं तो वे रिटायरमेंट ले लेंगे या दूसरे शब्दों में कहें तो उनका करियर खत्म हो जाएगा।ट्रिपल एच ने आज हुई रॉ में बतिस्ता के खिलाफ एक जबरदस्त लेकिन दिल दहला देने वाला प्रोमो दिया। उन्होंने साफ़ शब्दों में कहा कि वे इस मैच के लिए अपना करियर दांव पर लगा रहे हैं।"You want my career on the line at #WrestleMania, @DaveBautista? YOU GOT IT." - @TripleH is risking it ALL on the #GrandestStageOfThemAll! #RAW pic.twitter.com/nwE9KUeN3z— WWE (@WWE) March 26, 2019आपको बता दें कि रैसलमेनिया में हमें इन दो दिग्गजों के बीच जो फ्यूड देखने को मिलने वाली है असल में वो फ्यूड रिक फ्लेयर के रॉ में 70वें जन्मदिन को सेलेब्रेट करने के दौरान शुरू हुई थी। रिक फ्लेयर जो कि बतिस्ता के मेंटॉर भी रह चुके हैं। बतिस्ता ने उनके जन्मदिन वाली रॉ में रिक फ्लेयर पर जबरदस्त हमला किया था और इतना ही नहीं बतिस्ता ने कैमरामैन की भी धुनाई कर दी थी।इन सब से ट्रिपल एच काफी नाराज़ हुए थे लेकिन इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात तब हुई, जब बतिस्ता ने इस रॉ के बाद अगली रॉ में एक वीडियो द्वारा ट्रिपल एच के लिए संदेश भेजा कि वो ट्रिपल एच के खिलाफ रैसलमेनिया में मैच लड़ना चाहते हैं।बतिस्ता ने उसी रॉ के एपिसोड में वापसी की थी, जिसमें रोमन रेंस भी अपनी ल्यूकेमिया बीमारी से उबरने के बाद वापसी कर रहे थे। अचानक हुई इस घटना ने सभी दर्शकों का ध्यान बतिस्ता की तरफ कर दिया।शायद ये ट्रिपल एच के शानदार करियर का आखिरी मैच हो सकता है और बतिस्ता से हार जाने के बाद ट्रिपल एच सक्रिय प्रतियोगिता से बाहर हो सकते हैं और फिर अपना पूरा ध्यान अपने बैकस्टेज रोल पर लगा सकते हैं। आपको बता दें कि ट्रिपल एच ने बतिस्ता को कभी भी बीट नहीं किया है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं