#रेस्ट आॅफ NXT
NXT में दुनिया के ऐसे तमाम सुपरस्टार्स की फौज भरी पड़ी है जिनकी काबिलियत पर किसी को कोई शक नहीं है। अगर इस साल WWE 2K18 पीले ब्रैंड से कोई खिलाड़ी नहीं शामिल करता है तो यह निश्चित ही मजाक का विषय बन जाएगा। ऐसे कई खिलाड़ी है जिन्हें इस साल के गेम के लिए चुना जा सकता है। इसमें जॉनी गारगेनो, बिल्ली के, एलिस्टर ब्लैक, एन्डे्रड एल्मास, टोमासो ओहनो, एम्बर मून, एरिक यंग, रोडरिक रंग, निक्की क्रोस इत्यादि का नाम शामिल है।
Edited by Staff Editor