#जिन्दर महल
जिन्दर महल पिछले साल भी रोस्टर के एक्टिव सदस्य रहे थे, पर आखिर में उनको WWE 2K17 में शामिल नहीं किया गया। महल ने पिछले साल अगस्त में वापसी की थी पर तब तक लगभग सभी वीडियो गेम डेवलपर्स अपनी गेम रिलीज कर चुके थे। यहां तक कि 2K17 ने जिन्दर महल को डीएससी के रूप में भी जगह नहीं दी। इसके बाद उनके खेल में जबरदस्त बदलाव आया और इसी का नतीजा है कि वो आज WWE चैम्पियन हैं। 2K18 इस बार जिन्दर महल को गेम में शामिल ही नहीं करेगा, बल्कि उन्हें गेम पर राज करने का मौका देगा। WWE 2K18 में इस बार शायद ही जिन्दर महल के सहयोगी 'सिंह ब्रदर्स' को रोस्टर में चुना जाए। स्मैकडाउन लाइव में लड़ने पर ही दोनों भाईयों के इसमें शामिल होने की संभावना बढ़ेगी।
Edited by Staff Editor