#द हार्डी बॉयज 'द हार्डी बॉयज' ने इस साल रेसलमैनिया में रॉ टैग टीम ट्राफी पर कब्जाकर शानदार वापसी की थी। उनको WWE 2K18 गेम में चुना जाना तय है, पर 'ब्रोकन गिमिक' भी उनके साथ जुड़े, यह जरूरी नहीं है। अगर हार्डी ब्रदर्स ब्रोकन गिमिक को अपनाते हैं तो यह निश्चित है कि इसको गेम में शामिल किया जाएगा, पर कामयाब होगा या नहीं, यह तो समय ही बताएगा। इसका प्रमुख कारण इसको शामिल करने के लिए हार्डी को रंग-ढंग बदलना पड़ेगा और समय भी लगेगा। ब्रदर्स के रॉ में शामिल होने पर WWE 2K18 गेम उनके करैक्टर को बदलेगा या उसको अपडेट करेगा।
Edited by Staff Editor