#नए और पुराने मिड-कार्डर्स की वापसी वर्तमान में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने पिछले साल ब्रैंड स्पलिट में हिस्सा लिया था, उनके भी WWE 2K18 में चुने जाने की संभावना है। कर्ट हॉकिन्स की पूर्व स्मैकडाउन टैग टीम चैम्पियन रायनो के साथ WWE 2K18 गेम में वापसी होनी चाहिए। एलियास सैमसन और जेम्स एल्सवर्थ भी इस साल के वीडियो गेम सीरीज में शामिल होने चाहिए। WWE 2K18 में जेम्स एलिसवर्थ के मैनेजर के रूप में चुने जाने की भी खबर है।
Edited by Staff Editor