#बॉबी रूड
WWE 2K18 में शायद ऐसा हो कि बिना किसी कारण उनके रोस्टर में कोई बड़ा खिलाड़ी शामिल न हो। ऐसा भी संभव है कि वे अपने बड़े से कोई बड़ा खिलाड़ी न निकाल पाएं, पर अगर बॉबी रूड रोस्टर में जगह नहीं बना पाते हैं तो यह WWE 2K18 गेम के लिए दुर्भाग्यशाली साबित होगा। बॉबी रूडे वर्तमान में NXT चैम्पियन हैं। अभी ऐसा कोई कारण नहीं दिखता जिससे उन्हें इस गेम में शामिल होने से रोका जाए। वे इस साल के WWE 2K गेम के सबसे अपेक्षित किरदारों में से एक हैं। बॉबी रूडे का इस गेम में शाामिल होने का सबसे बड़ा कारण उनकी एंट्रेंस है। जिस जबरदस्त तरीके से उनका आगमन होता है, वह दर्शकों के लिए खास बन जाता है।
Edited by Staff Editor