WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) का आयोजन 26 सितंबर को होगा। रेड ब्रांड और ब्लू ब्रांड में इसका शानदार बिल्डअप चल रहा है। कुछ बड़े मैचों का ऐलान भी हो गया है। मैच कार्ड में एक और तगड़ा चैंपियनशिप मैच जुड़ गया है। द उसोज अपनी स्मैकडाउन (SmackDown) टैग टीम चैंपियनशिप को स्ट्रीट प्रॉफिट्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे। WWE ने ट्विटर के जरिए इस मैच का ऐलान किया।WWE@WWEThe #SmackDown Tag Team Championship will be on the line at #ExtremeRules! ms.spr.ly/6018XTUyo@WWEUsos @MontezFordWWE @AngeloDawkins9:49 AM · Sep 16, 20212750379The #SmackDown Tag Team Championship will be on the line at #ExtremeRules! ms.spr.ly/6018XTUyo@WWEUsos @MontezFordWWE @AngeloDawkins https://t.co/O4e9dbABCvWWE ने रोमन रेंस के भाइयों के मैच का किया ऐलानSmackDown में द उसोज और स्ट्रीट प्रॉफिट्स की राइवलरी जबरदस्त चल रही है। अभी तक द उसोज के ऊपर स्ट्रीट प्रॉफिट्स काफी भारी पड़े हैं। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में भी इनके बीच चैंपियनशिप मैच हुआ था। मैच में स्ट्रीट प्रॉफिट्स का पलड़ा भारी लग रहा था लेकिन रोमन रेंस ने दखलअंदाजी कर दी। रेफरी ने इस मैच को डिस्क्वालिफाई कर दिया।Extreme Rules में इस बार टाइटल में बदलाव भी देखने को मिल सकता है। स्ट्रीट प्रॉफिट्स का काम सभी को अच्छा लग रहा है। हालांकि द उसोज ने भी रेंस के साथ मिलकर ब्लू ब्रांड में अपनी धाक जमाई है। स्ट्रीट प्रॉफिट्स के दोनों सुपरस्टार्स को फैैंस का रिएक्शन भी तगड़ा मिलता है। WWE आने वाले समय में कुछ और बड़े मैचों का ऐलान भी कर सकता है। रोमन रेंस का मुकाबला डीमन फिन बैलर के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। इस मैच में भी द उसोज और स्ट्रीट प्रॉफिट्स का रोल बहुत अहम होगा।बैकी लिंच और बियांका ब्लेयर की राइवलरी भी यहां देखने को मिलेगी। SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए यहां दोनों के बीच मुकाबला होगा। चैंपियनशिप जीतने के बाद अब पहली बार बैकी लिंच टाइटल को डिफेंड करेंगी। मैच कार्ड इस समय बहुत शानदार लग रहा है और फैंस को इस बार काफी मजा आएगा। रोमन रेंस और डीमन फिन बैलर के मैच में ब्रॉक लैसनर की एंट्री भी हो सकती है। अगर ऐसा होगा तो फिर फैंस को बड़ा सरप्राइज मिलेगा। Raw की तरफ से भी अभी कुछ बड़े मैचों का ऐलान होगा। कुल मिलाकर देखा जाए तो इस बार पीपीवी में काफी मजा फैंस को आएगा।