HBO ने अपने यूट्यूब पेज पर आंद्रे द जाइंट की डॉक्यूमेंट्री का दूसरा ट्रेलर जारी किया। करीब 90 सेकेंड के ट्रेलर में काफी सारी रैसलिंग पर्सनैलिटी ने आंद्रे द जाइंट को लेकर अपनी राय रखी है। आंद्रे द जाइंट ने अपने करियर में जितनी कामायबी हासिल की, उतने ही उतार चढ़ाव का सामना भी किया। डॉक्यूमेंट्री के दूसरे ट्रेलर में उनकी जिंदगी में आए दुखों के बारे में बात की गई है। बताया गया है कि उन्हें करियर के दौरान कितनी शारीरिक और मानसिक परिस्थितियों से गुजरना पड़ा। ट्रेलर के दौरान हल्क होगन, आर्नोल्ड श्वार्जेनेगर, लैजेंड्री एक्टर बिली क्रिस्टल, जिम रॉस और विंस मैकमैहन नजर आ रहे हैं, जहां वो आंद्रे द जाइंट को लेकर अपनी-अपनी बात बता रहे हैं। इस डॉक्यूमेंट्री को WWE, HBO और बिल सिमंस ने साथ मिलकर बनाया है।
आपको बता दें कि आंद्रे द जाइंट एक फ्रैंच प्रोफेशनल रैसलर और एक्टर थे। उनकी लंबाई 7 फुट 4 इंच थी और वजन करीब 240 किलो था। उन्होंने 1963 में प्रो रैसलिंग में करियर की शुरुआत की थी और करीब साल साल के बाद 1992 में रैसलिंग को अलविदा कहा। WWWF और WWF में उनकी अविजित स्ट्रीक 1973 से 1987 तक रही। वो एक बार WWF वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन और WWF टैग टीम चैंपियन भी रहे। 1993 में उन्हें WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। 17 साल की उम्र में आंदे द जाइंट पेरिस चले गए। वहां उन्होंने प्रोफेशनल रैसलिंग की ट्रेनिंग लेनी शुरु की। अपना पेट भरने के लिए वो दिन में काम करते थे और रात के समय ट्रेनिंग लिया करते थे। शुरुआत में उन्होंने पेरिस और उसके आस-पास के इलाकों में रैसलिंग करना शुरु किया। आंद्रे द जाइंट की लोकप्रियता और महत्व का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि WWE ने उनकी याद में 2014 से ही रैसलमेनिया में बैटल रॉयल का आयोजन किया जाता है। इस बैटल रॉयल में काफी सारे सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं और जीतने वाले सुपरस्टार को एक बड़ी सी ट्रॉफी मिलती है।