क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में यूएस चैंपियनशिप के लिए बैरन कॉर्बिन, बॉबी रूड और डॉल्फ जिगलर के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। इन तीनों ने इस मैच में शानदार परफॉर्मेंस दी और जब ऐसा लग रहा था कि बैरन कॉर्बिन अपनी चैंपियनशिप को रिटेन करने में कामयाब हो जाएंगे। हालांकि उसी वक्त जिगलर ने पीछे से आते हुए कॉर्बिन को जिग जैग दिया, उसके बाद उन्होंने कॉर्बिन को पिन करते हुए इस मैच को अपने नाम किया। इस मैच के बाद जिगलर ने WWE.com को इंटरव्यू दिया और उसमें उन्होंने अपने इरादे साफ कर दिए। जिगलर ने कहा, "मैं पिछले दो साल से कह रहा हूं कि हर एक बुरी चीज का अंत होना चाहिए और यह मेरे एटिट्यूड में भी दिखता है। मैं आगे बढ़ने के लिए जिम में काफी मेहनत करता हूं, ताकि मैं खुद को दूसरे से बेहतर साबित कर सकूं। पिछले 12 सालों से मेरे से जितना हुआ, मैंने उतना किया है। अब अगर कोई चैंपियनशिप को मुझसे लेने की कोशिश करेगा, तो मैं उसका बहुत बुरा हाल करूंगा।"
आपको बता दें कि जिगलर काफी समय से इस कंपनी का हिस्सा रहे हैं और वो एक ऐसे सुपरस्टार रहे हैं, जिन्होंने फेस और हील दोनों ही किरदारों में शानदार काम किया है। हालांकि पिछले कुछ समय से उन्हें कंपनी में सही तरह से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था और वो सिर्फ नए सुपरस्टार को ऊपर रखने का काम ही कर रहे थे। पीछे यह भी खबर आई थी कि जिगलर का कॉन्ट्रैक्ट जल्द ही खत्म होने वाला है और यह कयास भी लगाए जाने लगे थे कि वो WWE से हमेशा के लिए अलविदा कह देंगे। जिगलर अब यूएस चैंपियन बन गए हैं, तो देखना होगा कि कंपनी कितने समय तक उनके ऊपर विश्वास रखते हुए उन्हें चैंपियन बनाए रखती है। फैंस को एक चीज बता दें कि जिगलर रिंग में शानदार काम करने वाले सुपरस्टार्स में एक हैं। अभी के लिए वो बैरन कॉर्बिन के साथ फिउड में नजर आ सकते हैं, जो अपने रीमैच की मांग स्मैकडाउन के एपिसोड में कर सकते हैं।