ब्रॉक लैसनर को नए UFC चैंपियन जोन जोंस ने फाइट के लिए ललकारा

प्रो रैसलिंग और MMA की दुनिया में ब्रॉक लैसनर का नाम बहुत बड़ा है। लैसनर जब MMA में होते हैं, तो रैसलिंग फैंस उन्हें रिंग में देखना चाहते हैं, जब लैसनर रिंग में प्रदर्शन कर रहे होते हैं तो फैंस की इच्छा होती है कि वो ऑक्टागन में आकर फाइट करें। पिछले कुछ समय से अफवाहों ने जोर पकड़ा कि ब्रॉक लैसनर जल्द ही UFC में जाकर फाइट करते हुए नजर आ सकते हैं। UFC 214 से पहले पूर्व UFC चैंपियन जोन जोंस ने उनसे मैच करने की इच्छा जताई थी। सभी को चौंकाते हुए इस बारे में ब्रॉक लैसनर ने स्टेटमेंट जारी कर फाइट के लिए हां भरी। कैलीफॉर्निया के होंडा सैंटर में UFC 214 का आयोजन किया हुआ। मेन इवेंट फाइट में UFC लाइट हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए जोन जोंस का सामना चैंपियन डैनियल 'DC कॉर्मियर के साथ हुआ। जोन जोंस ने जबरदस्त फाइट करते हुए तीसरे राउंड में कॉर्मियर को नॉकआउट के जरिए हराया। जोंस ने तीसरे राउंड में कॉर्मियर के सिर पर किक मारी, उसके बाद DC को उन्होंने लगातार पंच मारे, रैफरी ने फाइट को रोक दिया और जोंस UFC के नए लाइट हैवीवेट चैंपियन बने।

चैंपियन बनने के बाद ऑक्टागन में इंटरव्यू के बाद माइक लेकर जोंस ने ब्रॉक लैसनर को ललकारा और ऑक्टागन में आकर उनका सामना करने के लिए कहा। जोंस ने कहा, "ब्रॉक लैसनर को अगर उनसे 40 पाउंड कम वजनी फाइटर से मार खाने का मज़ा लेना है, तो मेरे साथ ऑक्टागन में आकर लड़ें।"

ब्रॉक लैसनर ने जोंस के पहले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। ऐसे में अब जोंस की तरफ से ललकारा जाने के बाद ब्रॉक लैसनर की तरफ से बयान जारी हो सकता है। क्या हमें एक बार फिर से ब्रॉक लैसनर UFC ऑक्टागन में नजर आएंगे? इसका पता आने वाले समय में चल जाएगा। आपको बता दें ब्रॉक लैसनर और पूर्व UFC लाइव हैवीवेट चैंपियन जोन जोंस दोनों ही UFC 200 से पहले ड्रग टेस्ट में फेल हुए। UFC 200 में लैसनर ने वापसी करते हुए मार्क हंट को हराया था, लेकिन डोप टेस्ट में फेल होने के कारण मैच को नो कॉन्टेस्ट में खत्म कर दिया।