स्मैकडाउऩ के एपिसोड में काफी चौंकाने वाली बात सामने आई हैं। फैंस ने सोचा था कि अगले यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन जिंदर महल बनेंगे। लेकिन मेन इवेंट में हुए मैच में बॉबी रूड ने जिंदर महल को हरा दिया और वो नए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बन गए। पूरे टूर्नामेंट में मैच होने के बाद बॉबी रूड में जिंदर महल के बीच इसका फाइनल हुआ। Congratulations to the NEW #USChampion @REALBobbyRoode! #SDLive pic.twitter.com/ZNf7sWsIsa — WWE (@WWE) January 17, 2018 क्लैश ऑफ चैंपियंस मेें ट्रिपल थ्रैट मुकाबला बैरन कॉर्बिन, बॉबी रूड और जिगलर के बीच हुआ था। यहां जिगलर ने बेैरन और बॉबी को हराकर यूएस चैंपियनशिप अपने नाम की थी। इसके अगले ही एपिसोड में एक प्रोमो में जिगलर इस टाइटल को रिंग में रख कर चले गए थे। इसके बाद इसके नए चैंपियन की तलाश के लिए टूर्नामेंट रखा गया। पहले राउंड में बॉबी रूड ने बैरन कॉर्बिन को हराया। उधर जिंदर महल ने भी टॉय डिलिंजर को हराया। फाइनल में जाने के लिए बॉबी रूड ने मोजो राउली को हराया तो वहीं जिंदर महल ने जेवियर वुड्स को हराया। ये दोनों मैच आज ही हुए और आज ही इसका फाइनल हुआ। वैसे पहले इसका पहला स्मैकडाउन के अगले एपिसोड में होना था। लेकिन डेनियल ब्रायन ने बीच में आकर आज ही इसके फाइनल का एलान कर दिया। इस दौरान रिंगसाइड से सिंह ब्रदर्स को भी बैन कर दिया गया। डेनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन खुद रिंग के बाहर बैठे हुए थे। बॉबी रूड को जिंदर महल ने खल्लास लगाने की कोशिश की लेकिन बॉबी रूड ने शानदार डीडीटी मारकर ये मैच जीत लिया और नए चैंपियन बन गए। Our NEW #USChampion is nothing less than #GLORIOUS!!! #AndNew #USTitle #SDLive @REALBobbyRoode pic.twitter.com/k7WtbVyEsK — WWE (@WWE) January 17, 2018 वैसे अब उम्मीद ये लगाई जा रही है कि डॉल्फ जिगलर आकर टाइटल के लिए चुनौती देंगे। क्योंकि ऑफिशियल तरीके से उऩ्होंने कुछ छोड़ा नहीं था। आगे क्या होना है ये किसी को नहीं पता? सस्पेंस हमेशा की तरह बरकरार रहेगा।