पिछले दो महीने से फैंस को फास्टलेन का इंतजार था। और सबसे ज्यादा इंतजार था यहां होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का। ये मैच गोल्डबर्ग और केविन ओवंस के बीच हुआ। फास्टलेन के अंतिम सैगमेंट में ये मैच हुआ। सर्वाइवर सीरीज में जिस तरीके से गोल्डबर्ग ने ब्रॉक लैसनर को हराया था, थोड़ा-थोड़ा यहां भी वैसा ही दिखाई दिया। ये मैच भी 5 मिनट के अंदर खत्म हो गया। ये मुकाबला गोल्डबर्ग ने जीत लिया। और इसी के साथ गोल्डबर्ग नए यूनिवर्सल चैंपियन बन गए है। फिन बैलर और केविन ओवंस के बाद यूनविर्सल चैंपियनशिप जीतने वाले गोल्डबर्ग तीसरे रैसलर बन गए है।
जैसा की पहले से अंदाजा लगाया जा रहा था कि इस मैच में क्रिस जैरिको दखलअंदाजी देंगे। और हुआ भी वैसा ही। जैरिको यहां पर आ गए, और मौके का फायदा उठाकर गोल्डबर्ग ने एक स्पीयर और जैकहैमर देकर ये मैच अपने नाम कर लिया। वैसे इस मुकाबले के बाद कई बातें सामने आई है। इस मैच से पहले पॉल हेमेन ने बैकस्टेज में बातचीत की थी। वहां भी उन्होंने ये कहा था कि, जो भी इस मैच को जीतेगा, उसका टाइटल रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर छीन लेंगे। और अब गोल्डबर्ग ने ये मैच जीत लिया है। अब सीधे रैसलमेनिया में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए गोल्डबर्ग और लैसनर का मुकाबला होगा। और इस मैच का सभी को इंतजार है।
वहीं दूसरी तरफ जैरिको ने इस मैच में दखलअंदाजी देकर अपने संकेत जाहिर कर दिए है। रैसलमेनिया में उनका मुकाबला केविन ओवंस से होना तय है। जैरिको इस समय यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन है। और अब रैसलमेेनिया में उनका मुकाबला इस चैंपियनशिप के लिए केविन ओवंस के साथ होना तय है। शायद इसके बाद जैरिको रिटायरमेंट भी ले सकते है। रैसलमेनिया को अब सिर्फ 3 हफ्ते बचे हुए है। ऐसे में अब कुछ मैच होने लगभग तय है। रैसलमेनिया से पहले फास्टलेन अंतिम पीपीवी था। और यहां से अब रोड टू रैसलमेनिया की शुरूआत हो चुकी है।