WWE न्यूज़: SmackDown लाइव को मिला नया चैंपियन

Enter caption

समोआ जो इस हफ्ते हुए स्मैकडाउन में नए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बन गए हैं। आर-ट्रुथ ने जब यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल जीता था, तो सभी हैरान हुए थे क्योंकि ना तो फैंस उन्हें चैंपियनशिप के साथ देखना चाहते थे, ना ही उन्हें उम्मीद थी कि ऐसा कुछ होगा। वो उनके मज़ाकिया सैगमेंट्स को देखकर खुश थे, और हमें भी यही लगता था कि रैसलिंग के इस पुराने रैसर को ऐसे ही सैगमेंट्स मिलेंगे और वो अपने काम से सबका मनोरंजन करते रहेंगे।

Ad

इस हफ्ते स्मैकडाउन में आर-ट्रुथ ने अपने आइडल जॉन सीना की तरह ही एक ओपन चैलेंज किया। इस बार उनका मुकाबला तीन ज़बरदस्त रैसलर्स से था। एक तरफ थे हाई-फ्लाइंग रे मिस्टीरियो, तो वहीं दूसरी तरफ थे एंड्राडे और साथ में समोआ जो। समोआ जो ने अपने प्रदर्शन से विरोधियों को पस्त किया और वो नए यूनाइटेड स्टेटस चैंपियन बन गए।

30 जनवरी 2017 को रॉ में सैथ रॉलिंस पर वार करके मेन रोस्टर डेब्यू करने वाले समोआ जो की ये मेन रोस्टर में पहली टाइटल जीत है। इस तरह की जीत इस बात का संकेत है कि कंपनी अब हर उस रैसलर को मौका दे रही है जिसमें हुनर है, और जो आने वाले समय में कंपनी छोड़ने की कोशिश कर सकता है।

वहीं हारने वाले आर ट्रुथ ने एक रैसलर के तौर पर उन्होंने काफी अच्छा काम किया है, क्योंकि वो मिक्स्ड मैच चैलेंज जीतने में सफल रहे, हालांकि वो रॉयल रंबल में 30वें नंबर पर एंट्री नहीं कर सके थे लेकिन उसके बावजूद उनका काम काफी अच्छा था। वहीं दूसरी तरफ समोआ जो एक ऐसे रैसलर हैं जिनमें काफी माद्दा है, लेकिन उन्हें चैंपियनशिप के लिए वो मौके नहीं मिले जिसकी उम्मीद थी, और जो मिले भी उसमें उन्हें चैंपियनशिप जीतने का मौका नहीं मिला।

youtube-cover

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications