लंबा कद, भायानक रूप और खतरनाक एंट्रेंस ये तीनों चीजें अंडरटेकर को WWE में सबसे अलग बनाता है। अपने डरावने अंदाज से डैडमैन ने रैसलिंग के बड़े बड़े सुपस्टार्स को रिंग में ढेर किया है। रैसलमेनिया का रिकॉर्ड सभी फैंस के सामने हैं। 23-2 के इस बेहतरीन रिकॉर्ड में सिर्फ ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस ही टेकर को चित कर पाए हैं। अंडरटेकर ने आखिरी बार रिंग में रैसलमेनिया 33 में रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ा था। रोमन रेंस ने इस दिग्गज के सामने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की थी। टेकर ने अपनी इस हार के बाद रिंग गीयर को बीच में छोड़ दिया था और चले गए थे। जिसके बाद से कयास लगाया जा रहा है कि टेकर ने संन्यास ले लिया है लेकिन डैडमैन ने अभी तक खुद नहीं बोला है। दरअसल, अंडरटेकर ने रॉ की 25वीं सालगिरह पर एंट्री की थी और अपनी कामयाबी के बारे में बताया। जिसके बाद उम्मीदें की गई थी कि शायद अंडरटेकर रैसलमेनिया 34 में जॉन सीना के खिलाफ अपना आखिरी मैच लड़ेंगे। फिलहाल, इस जबरदस्त ड्रीम मैच की कोई ऑफिशियली घोषणा नहीं हुई है। अब डैडमैन की पत्नी मिशेल मैक्कूल ने अंटरटेकर का वार्क आउट वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि टेकर ग्रैंड स्टेज पर वापसी कर सकते हैं।
अब उम्मीद है कि जिस तरह का ये वीडियो सामने आया है वैसे ही रैसलमेनिया में डैडमैन वापसी करें। ऐसा नहीं है कि टेकर में रैसलिंग की स्किल्स नहीं बची है लेकिन आज भी फैंस उन्हें रिंग में देखना चाहते हैं। खैर, अब देखना होगा कि क्या रैसलमेनिया में टेकर एंट्री करते है या नहीं , वैसे देखा जाए तो ग्रैंड स्टेज के आगाज में अभी वक्त है।