प्रोफेशनल रैसलिंग कैलेंडर में रोड टू रैसलमेनिया सबसे मजेदार समय होता है। रैसलमेनिया सभी रैसलिंग इवेंट्स में सबसे बड़ा होता है। अगले साल होने वाले रैसलमेनिया के पोस्टर में फिन बैलर अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। फिन बैलर समरस्लैम में सैथ रॉलिंस के खिलाफ लड़ते हुए लगी चोट की वजह से बाहर हैं। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि वो रैसलमेनिया के आसपास तक ही चोट से पूरी तरह ठीक हो पाएंगे। डीमन किंग चोट से अच्छी तरह से उबर रहे हैं। पोस्टर में फिन बैलर नज़र आ रहे हैं। फिन बैलर ने कहा था कि वो रैसलमेनिया में परफॉर्म करने के लिए ही WWE में आए हैं। ऐसा लग रहा है कि डीमन किंग का ये सपना जल्द ही पूरा हो जाएगा। रैसलमेनिया के नए पोस्टर में पूरा फोकस रोमन रेंस पर रखा गया है। यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि रोमन रेंस रैसलमेनिया 33 तक किस ओर खड़े होते हैं। मनी इन द बैंक के बाद सस्पेंशन की वजह से उन्हें मिड कार्ड में डाल दिया गया था। काफी लोगों का मानना है कि ये रोमन रेंस के लिए सही जगह है। पिछले साल की तरह ही देखना दिलचस्प होगा कि क्या रोमन रेंस रॉयल रम्बल के दौरान मेन इवेंट के लिए आते हैं या नहीं। रोमन रेंस रैसलमेनिया में या तो यूनिवर्सल चैंपियन के तौर पर जाएंगे या फिर 2 बार के रॉयल रम्बल विजेता के तौर पर। रैसलिंग ऑबजर्वर न्यूजलैटर के डेव मैल्टज़र के मुताबिक भले ही रोमन रेंस अभी मिडकार्ड में हैं, लेकिन उन्हें आगे पुश किया जाएगा और कंपनी उन्हें पहले की तरह ही देख रही है। रैसलिमेनिया 33 के पोस्टर में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, ब्रॉक लैसनर, एजे स्टाइल्स, जॉन सीना, साशा बैंक्स और फिन बैलर नज़र आ रहे हैं। सबसे मजेदार बात ये है कि इसमें पिछली बार रैसलमेनिया में विमेंस चैंपियनशिप जीतने वालीं शार्लेट नहीं है। Book your ultimate trip to @WrestleMania 33 as travel packages are available THIS MONDAY at 10 AM ET! https://t.co/P1NJd9YB3l #WrestleMania pic.twitter.com/OUoLNDIuiT — WWE WrestleMania (@WrestleMania) October 27, 2016