आज हुए स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में बैकलैश के लिए कई बड़े मैचों का एलान हुआ। सैमी जेन ने बैकस्टेज में इंटरव्यू के दौरान बताया की अथॉरिटी ने उनको बैकलैश में बैरन कॉर्बिन के खिलाफ मैच दे दिया है। बैरन कॉर्बिन और सैमी जेन के बीच फ्यूड 11 अप्रैल से शुरू हुई है। ये फ्यूड तब शुरू हुई जब एजे स्टाइल्स ने इस सभी को यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए हुए नंबर वन कंटेंडर मैच में हराया था। इसके बाद कॉर्बिन और केविन ओवंस ने मैच के बाद एजे स्टाइल्स पर अटैक किया था। इसके बाद टॉकिंग स्मैक में इसी बात को लेकर सैमी जेन पर कॉर्बिन ने हमला कर दिया था। इसके बाद से ही इनके बीच हर एपिसोड में गहमागहमी जारी है। वहीं आज टॉकिंग स्मैक के शो में स्मैकडाउन के कमिश्नर शेन मैकमैहन ने ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन के मैच की भी घोषणा की। Per #SDLive Commissioner @ShaneMcMahon, @ERICKROWAN will face his former brethren @LukeHarperWWE at #WWEBacklash! #TalkingSmackpic.twitter.com/3dlRpRtzsu — WWE (@WWE) May 17, 2017 Aww, a present for @ReneeYoungWWE... ...oh. #TalkingSmack pic.twitter.com/Sjzhzo6eyx — TDE Wrestling (@totaldivaseps) May 17, 2017 @totaldivaseps @ReneeYoungWWE Well at least he didn't creepily touch her hair again. pic.twitter.com/PG7SzZUv9e — Kelsey (@iAmKelsey91) May 17, 2017 एरिक रोवन और हार्पर के बीच वायट फैमिली के टूटने के बाद से ही लड़ाई जारी है। इससे पहले भी WWE लाइव टूर में इन दोनों के बीच मैच हो चुका है। वहीं बैकलैश में होने वाले किकऑफ मैच में एडन इंग्लिश और टाय डिलिंजर के बीच मैच होगा। EXCLUSIVE: Will @WWEDramaKing orchestrate the "Perfect Downfall" at #WWEBacklash or will @WWEDillinger unleash the PERFECT beating? #SDLive pic.twitter.com/dSrzojvDzH — WWE (@WWE) May 17, 2017 #WWEBacklash .... ?? https://t.co/JEqCyQrvCP — Dillinger (@WWEDillinger) May 17, 2017 आज टॉकिंग स्मैक में इन दोनों के बीच गहमागहमी भी देखने को मिली। टाय डिलिंजर ने इस साल रॉयल रंबल में डैब्यू किया था। इसके बाद से ही उनका प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है।