WWE Backlash के लिए कई बड़े मैचों की हुई घोषणा

आज हुए स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में बैकलैश के लिए कई बड़े मैचों का एलान हुआ। सैमी जेन ने बैकस्टेज में इंटरव्यू के दौरान बताया की अथॉरिटी ने उनको बैकलैश में बैरन कॉर्बिन के खिलाफ मैच दे दिया है। बैरन कॉर्बिन और सैमी जेन के बीच फ्यूड 11 अप्रैल से शुरू हुई है। ये फ्यूड तब शुरू हुई जब एजे स्टाइल्स ने इस सभी को यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए हुए नंबर वन कंटेंडर मैच में हराया था। इसके बाद कॉर्बिन और केविन ओवंस ने मैच के बाद एजे स्टाइल्स पर अटैक किया था। इसके बाद टॉकिंग स्मैक में इसी बात को लेकर सैमी जेन पर कॉर्बिन ने हमला कर दिया था। इसके बाद से ही इनके बीच हर एपिसोड में गहमागहमी जारी है। वहीं आज टॉकिंग स्मैक के शो में स्मैकडाउन के कमिश्नर शेन मैकमैहन ने ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन के मैच की भी घोषणा की।

Ad

एरिक रोवन और हार्पर के बीच वायट फैमिली के टूटने के बाद से ही लड़ाई जारी है। इससे पहले भी WWE लाइव टूर में इन दोनों के बीच मैच हो चुका है। वहीं बैकलैश में होने वाले किकऑफ मैच में एडन इंग्लिश और टाय डिलिंजर के बीच मैच होगा। EXCLUSIVE: Will @WWEDramaKing orchestrate the "Perfect Downfall" at #WWEBacklash or will @WWEDillinger unleash the PERFECT beating? #SDLive pic.twitter.com/dSrzojvDzH — WWE (@WWE) May 17, 2017

आज टॉकिंग स्मैक में इन दोनों के बीच गहमागहमी भी देखने को मिली। टाय डिलिंजर ने इस साल रॉयल रंबल में डैब्यू किया था। इसके बाद से ही उनका प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है।

Ad
Ad
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications