WWE ने नए शो का किया एलान

ऐसा लगता है कि WWE इंटरनेशनल रैसलिंग सीन में आने के लिए तैयार है। WWE यूनाइटेड किंगडम चैंपियनशिप टूर्नामेंट के दूसरे साल में हमें NXT यूके ब्रांड का निर्माण होते हुए दिखा। ट्रिपल एच और NXT यूनाइटेड किंगडम ब्रांड के जनरल मैनेजर ने यह घोषणा की कि अब एक सीरीज होने वाली है जो कि साल 2018 के लाइव इवेंट्स में दिखाई जाएगी। द गेम ने NXT ब्रांड को पूरी दुनिया भर में फैलाने के बारे में पहले भी बातें की थी। UK सीरीज का निर्माण करना NXT शोज को पूरी दुनिया भर में फैलाने का पहला कदम हो सकता है और आने वाले साल में हमें काफी ग्लोबल शोज देखने को मिल सकते है। यूनाइटेड किंगडम चैंपियनशिप टूर्नामेंट के 14 और 15 जनवरी 2017 को शुरू होने के बाद लगातार दूसरे साल दिखाया गया। 7 जून 2018 को ट्रिपल एच ने जॉनी सेंट को यूनाइटेड किंगडम ब्रांड का जनरल मैनेजर घोषित किया। 18 जून को ट्रिपल एच और जॉनी सेंट यूनाइटेड किंगडम चैंपियनशिप टूर्नामेंट की टेपिंस में नजर आए जो कि रॉयल अल्बर्ट हॉल, लंदन में हो रहा था। यहां पर ट्रिपल एच ने NXT यूनाइटेड किंगडम ब्रांड की घोषणा भी की। उन्होंने यह खुलासा किया इस सीरीज की टेपिंग्स जुलाई से शुरू होंगी और इसके कुल 8 लाइव इवेंट्स टेपिंग्स होंगे। इस टेपिंग्स कि डेट इस तरह हैं: शनिवार जुलाई 28 और रविवार जुलाई 29 को कॉर्न एक्सचेंज, कैंब्रिज में। शनिवार अगस्त 25 और अगस्त 26 NEC बर्मिंघम में UK के सबसे बड़े गेमिंग फेस्टिवल इनसोम्निया का हिस्सा होते हुए। शनिवार अक्टूबर 13 और रविवार अक्टूबर 14 को प्लाईमाउथ पविलियन्स में। शनिवार नवंबर 24 और रविवार नवंबर 25 लिवरपूल ओलम्पिया। WWE ने यह कंफर्म किया कि इस ब्रांड की तीन चैंपियनशिप्स होंगी, WWE UK टाइटल, UK विमेंस टाइटल और UK टैग टीम टाइटल्स। इस समय यूनाइटेड किंगडम टाइटल पीट डन के पास है जबकि बाकी दो का हमें आगे पता लगेगा। पहले सेट की टेपिंग्स की टिकटें 29 जून से उपलब्ध हो जाएंगी। इस बात की जानकारी अब तक नहीं दी गई है कि यह शो TV पर लाइव दिखाया जाएगा या नहीं। उम्मीद की जा रही है कि यह शो WWE नेटवर्क पर लाइव दिखाया जाएगा लेकिन लोकल टेलीविज़न नेटवर्क्स भी इसका हिस्सा हो सकते हैं। लेखक- अनिर्बन बनर्जी अनुवादक- आरती शर्मा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications