WWE मंडे नाइट में एक बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिला। पॉपुलर अमेरिकी रॉक बैंड पापा रोच ने ट्वविटर पर WWE रॉ के नए इंट्रो को पेश किया है। आपको बता दें कि पापा रोच WWE के लिए नए नहीं हैं। पापा रोच WWE में लगातार नज़र आते हैं। साल 2006 में बैंड का 'टू बी ल्वड' WWE रॉ के इंट्रो थीम सांग के रुप में 9 अक्टूबर 2006 से 9 नवंबर 2009 तक चला। रॉ के पहले एपिसोड में जब इस थीम का यूज किया गया तो वह शो पर पहली सीट में नज़र आए थे। जिस गाने का यूज किया गया उसका नाम 'बोर्न फॉर ग्रेटनेस' था। खास बात यह है कि यह बैंड से तीसरा सिंगल गाना था, जो कि काफी लोकप्रिय हुआ। यह गाना बिलबोर्ड मेनस्ट्रीम रॉक चार्ट में पहले नंबर पर पहुंच चुका है। इसे भी पढ़ें: मिक्स्ड मैच चैलेंज रिजल्ट्स: बॉबी रुड और शार्लेट फ्लेयर बनाम रुसेव-लाना इस हफ्ते WWE रॉ पर पापा रोच ने अपने आधिकारिक ट्विवटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट रॉ के नए इंट्रो का खुलासा किया। बैंड ने इपर कमेंट करते हुए कहा- हम WWE रॉ के ओपनिंग सीन का प्रीमियर कर रहे हैं इसे आप हर मंडे नाइट रॉ पर रात 8 बजे यूएसए नेटवर्क पर देख सकते हैं।
WWE का नया इंट्रो इस बार मंडे नाइट रॉ पर देखे को मिला, इस लिए बैंड ने इसे पहले अपने ट्विवटर पर शेयर किया। WWE रॉ का नया काफी शानदार है। हमने पापा रोच द्वारा शेयर किए वीडियो में रॉयल रंबल विजेता असुका को देखा। असुका ने रविवार को हुए फास्टलेन पीपीवी पर रॉ से स्मैकडाउन में छलांग लगा दी है। आने वाले समय में फैंस द्वारा सामने आएगा कि उन्हें ये थीम सॉन्ग कैसा लगा। लेखक: डेविड कुलन, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव