WWE स्मैकडाउन (SmackDown) सुपरस्टार और Hit Row फैक्शन के सदस्य टॉप डोला ने हाल ही में बताया कि वो रोमन रेंस का सामना करने और यूनिवर्सल चैंपियन से स्पीयर खाने के लिए तैयार हैं। ये बहुत बड़ा बयान इस बार सुपरस्टार टॉप डोला ने दिया है। NXT फैक्शन Hit Row को हाल ही में ब्लू ब्रांड में ड्राफ्ट किया गया है। WWE SmackDown सुपरस्टार टॉप डोला ने दिया बहुत बड़ा बयानरोमन रेंस का यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन पिछले एक साल से जबरदस्त चल रहा है। हील के रूप में जबरदस्त काम रोमन रेंस कर रहे हैं। कई दिग्गज रोमन रेंस की तारीफ कर चुके हैं। फैंस को रोमन रेंस का ये रन देखकर काफी अच्छा लग रहा है। मौजूदा रोस्टर के लगभग सभी सुपरस्टार्स रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ना चाहते हैं। अब इस लिस्ट में टॉप डोला भी शामिल हो गए है। Jobbing Out podcast को हाल ही में टॉप डोला ने अपना इंटरव्यू दिया। टॉप डोला ने बड़ा बयान देते हुए कहा, अभी मैंं रोमन रेंस के खिलाफ लड़ने के लिए सक्षम नहीं हूं। अगर रोमन रेंस के साथ मेरा मैच होगा तो मुझे सम्मान मिल जाएगा। इस मैच के जरिए मैं लोगों को अपनी क्षमता दिखाना चाहता हूं। मैं दिखाना चाहता हूं कि रोमन रेंस के खिलाफ मैं क्या कर सकता हूं। मैंने ये बात खुद रोमन रेंस से भी कही। मैंने उनसे कहा कि मैं स्पीयर खाने के लिए बिल्कुल तैयार हूं। Hit Row फैक्शन को WWE ने ब्लू ब्रांड में ड्राफ्ट कर दिया है। इसका मतलब साफ है कि इस फैक्शन को तगड़ा पुश दिया जाएगा। टॉप डोला ने NXT में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता। ब्लू ब्रांड में वो अब रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ना चाहते हैं। वैसे अभी शायद ये मैच मुमकिन नहीं हो पाएगा लेकिन आने वाले समय में जरूर ये मैच होने की उम्मीद हैं। टॉप डोला को WWE द्वारा ये मौका मिल सकता है। रोमन रेंस के साथ उनका मैच होगा तो उन्हें बहुत फायदा फ्यूचर में मिलेगा। इस वजह से वो आगे जाकर कंपनी के टॉप सुपरस्टार भी बन सकते हैं। WWE NXT@WWENXTNXT #NorthAmericanChampion @swerveconfident, @TheeAdonisWWE, @AJFrancis410 & @BFabwwe bring the noise to open up #WWENXT.8:00 AM · Sep 30, 202128938NXT #NorthAmericanChampion @swerveconfident, @TheeAdonisWWE, @AJFrancis410 & @BFabwwe bring the noise to open up #WWENXT. https://t.co/NbDlTAF1EP