AEW Rampage रिजल्ट्स: पूर्व WWE Superstar के ऊपर हुआ खतरनाक अटैक, मेन इवेंट में देखने को मिला जबरदस्त एक्शन

AEW Rampage में इस हफ्ते धमाकेदार एक्शन देखने को मिला
AEW Rampage में इस हफ्ते धमाकेदार एक्शन देखने को मिला

AEW Rampage में इस हफ्ते शुरू से लेकर अंत तक धमाकेदार एक्शन देखने को मिला। शो में डार्बी एलिन (Darby Allin), जेमी हेटर (Jamie Hayter) और स्वर्व स्ट्रिकलैंड (Swerve Strickland) की बड़ी जीत के अलावा जैफ हार्डी (Jeff Hardy), द हाउस ऑफ ब्लैक और स्कॉर्पियो स्काई (Scorpio Sky) के दिलचस्प प्रोमो और सैगमेंट्स भी देखने को मिले। यहां जानिए AEW Rampage में इस हफ्ते क्या-क्या हुआ।

Ad

AEW Rampage Results

Ad

-Rampage में इस हफ्ते की शुरुआत डार्बी एलिन और मार्क क्वेन के मैच से हुई, जहां क्रमशः उनके साथ रिंगसाइड पर स्टिंग और ईशा कैसिडी मौजूद रहे। रिंग में दोनों के बीच धमाकेदार एक्शन देखने को मिला और मैच का अंत तब हुआ जब एलिन ने आर्मबार लगाकर क्वेन को टैप आउट करने पर मजबूर किया।

-मैच के बाद AHFO का पूरा ग्रुप बाहर आया, लेकिन इससे पहले वो एलिन और स्टिंग पर अटैक कर पाते तभी हार्डी बॉयज़ ने एंट्री ली। हील टीम वहां से चली गई, वहीं जैफ हार्डी और मैट हार्डी ने स्टिंग और एलिन को एंट्रेंस रैम्प पर खड़े होकर घूरा।

Ad

-मेन ऑफ द ईयर और डैन लैम्बर्ट का बैकस्टेज प्रोमो देखने को मिला, जहां स्कॉर्पियो स्काई ने अगले हफ्ते वार्डलॉ को हराकर अपने TNT टाइटल को रिटेन करने और अपने अपराजित रिकॉर्ड को कायम रखने का दावा किया।

-द हाउस ऑफ ब्लैक ने डरावने अंदाज में प्रोमो कट किया, जिसे देखकर कह पाना मुश्किल है कि उन्होंने पैक, पेंटा या किसी और पर तंज कसा है।

-जेमी हेटर और मर्सेडीज़ मार्टिनेज़ के बीच धमाकेदार मुकाबला लड़ा गया। इस बीच रेबल ने रेफरी का ध्यान भटकाया, जिससे ब्रिट बेकर को मर्सेडीज़ पर अटैक करने का मौका मिला और इसी के चलते हेटर जीत दर्ज करने में सफल रहीं। मैच के बाद बेकर ने अपनी साथियों के साथ मिलकर चैंपियनशिप बेल्ट पर मार्टिनेज़ को स्टॉम्प देने की कोशिश की, लेकिन तभी थंडर रोज़ा ने चेयर के साथ एंट्री लेकर मार्टिनेज़ को बचाया।

Ad

-हिकारू शिडा ने प्रोमो कट करते हुए सेरेना डीब से अपना बदला पूरा करने की बात कही।

-कीथ ली ने क्यूटी मार्शल पर जबरदस्त अंदाज में जीत प्राप्त की। मैच के बाद निक कोमोराटो और आरोन सोलो ने कीथ ली पर अटैक करने की कोशिश की, लेकिन ये दांव उन्हीं पर उल्टा पड़ गया। इस बीच रिकी स्टार्क्स और पावरहाउस हॉब्स ने ली पर बुरी तरह अटैक कर दिया।

-AEW Rampage के मेन इवेंट में स्वर्व स्ट्रिकलैंड और टोनी नीस के बीच जबरदस्त मुकाबला लड़ा गया। क्राउड स्ट्रिकलैंड को चीयर कर रहा था और इस बीच रिंग में कई खतरनाक मूव्स लगते देखे गए। इस मैच को स्ट्रिकलैंड ने नीस पर टॉप रोप के ऊपर से स्टॉम्प लगाने के बाद पिन के जरिए जीता।

Ad

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications