WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) को इस बार AEW सुपरस्टार मैक्स कास्टर (Max Caster) ने चुनौती दे दी है। कास्टर ने कहा कि द रॉक एक बार AEW Dynamite में आकर दिखाए। ये बहुत बड़ी बात इस बार कास्टर ने दिग्गज द रॉक को लेकर कह दी है। TMZ Sports को हाल ही में कास्टर ने अपना इंटरव्यू दिया। AEW सुपरस्टार ने द रॉक को दी कड़ी चुनौतीहाल ही में दिग्गज द रॉक नया रैप गाना रिलीज हुआ है। इसे लेकर कई दिग्गज अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कास्टर ने भी द रॉक को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा, द रॉक क्या हाल है। मैंने तुम्हारा नया रैप गाना सुना। गाने का फ्लो कमजोर था और इसमें कुछ खास नहीं था। जब इस ट्रैक को ऑन करो तो सिर्फ एक्ट ही दिख रहा है। आप एक बार Dynamite आ जाओ और फिर मैच हो जाए। वहां मैं आपको सभी चीजें बताऊंगा।द रॉक ने अभी तक कास्टर के इस बयान का कोई जवाब नहीं दिया है। द रॉक सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहते हैं। जल्द ही वो कास्टर के इस बयान का जवाब दे सकते हैं। द रॉक इस समय WWE रिंग में कम नजर आते हैं। हॉलीवुड में इस समय काफी बिजी वो चल रहे हैं। द रॉक इस समय हॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार भी हैं। ''Platinum'' Max Caster@PlatinumMax🙈 IN CASE YOU MISSED IT 🙈Here's my 🔥 freestyle from @TMZ_Sports ☑️ Fury/Wilder 🥊☑️ F*** Ben Simmons 🏀☑️ Jon Gruden 🏈AND I challenged @TheRock to a battle on #AEWDynamite @AEW @AEWonTNT #MicDrop 🎤⬇️💥8:47 AM · Oct 12, 2021759127🙈 IN CASE YOU MISSED IT 🙈Here's my 🔥 freestyle from @TMZ_Sports ☑️ Fury/Wilder 🥊☑️ F*** Ben Simmons 🏀☑️ Jon Gruden 🏈AND I challenged @TheRock to a battle on #AEWDynamite @AEW @AEWonTNT #MicDrop 🎤⬇️💥 https://t.co/heZoLGtbYrWWE छोड़कर कभी AEW में द रॉक नहीं जा सकते हैं। फ्यूचर में अगर एक कैमियो रोल अगर AEW में द रॉक करेंगे तो फिर वो कास्टर से ही टकराएंगे। कुछ समय पहले WWE में वापसी की खबरें द रॉक को लेकर चल रही थी। ऐसा कहा जा रहा है कि अगले साल वो मेगा इवेंट में नजर आएंगे। रोमन रेंस के साथ उनका मैच हो सकता है। रोमन रेंस और द रॉक का ड्रीम मैच सभी फैंस देखना चाहते हैं। वैसे कास्टर ने इस बार द रॉक को मैच के लिए ललकारा है तो ये बड़ी खबर है। द रॉक जरूर इस बात का जवाब देंगे। रेसलिंग को लेकर हमेशा द रॉक बयान देते रहते हैं। शायद इस बार उनके निशाने पर कास्टर होंगे।