एजे स्टाइल्स नहीं चाहते कि WWE अपनी विरोधी कंपनी TNA को खरीदे

WWE में अपने से छोटे से सफर में एजे स्टाइल्स ने काफी सफलता हासिल की है। उनकी पिछली कंपनी TNA इस समय मुश्किल में है और अफवाहों की माने तो WWE उसे खरीद सकती है। आखिरकार एजे स्टाइल्स ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा,"मुझे नहीं पता, मेरे हिसाब से उन्हें उनके हालात पर छोड़ देना चाहिए और हमें अपना काम करना चाहिए।" उन्होंने यह भी कहा कि अगर WWE, TNA को खरीदती है, तो उनके साथी वर्कर्स की नौकरी खतरे में आ सकती है। यह बात काफी समय से सामने आ रही है कि TNA की आर्थिक स्तिथि बहुत ही कमजोर है और उसके लिए उनके खिलाफ कोर्ट में केस भी चल रहे है। शुरुआत में यह खबर सामने आई थी कि WWE, TNA की विडियो लाइब्रेरी को खरीद सकती है, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए अब वो पूरी कंपनी को खरीदने का मन बना रही है। WWE में आने से पहले TNA में उनका सफल शानदार था और वो कई सालों तक वहाँ पर फेस भी भूमिका में थे। एजे स्टाइल्स के अलावा, समाओ जो, एरिक यंग, बॉबी रूड जैसे सुपरस्टार्स ने भी लंबे समय के लिए TNA में काम किया है और वहाँ काफी सफलता भी पाई है। मौजूदा हालात को देखते हुए, उनके यह काफी दुखद होगा। प्रो रैसलिंग में प्रतिस्प्रधा होना अच्छा है, लेकिन TNA की मौजूदा हालात को देखते हुए यह होना मुश्किल है। TNA में 11 साल बिताने के बाद एजे स्टाइल्स ने कंपनी के साथ कुछ विवाद के कारण दिसंबर 2013 में कंपनी को छोड़ दिया था। NJPW के लिए उनका प्यार और उनके जज़्बे ने ही उन्हें TNA को छोड़ने पर मजबूर किया। उन्होंने यह बात भी कही, "TNA को छोड़ते हुए मुझे दुख नहीं हुआ था, लेकिन न्यू जापान से हटते समय मैं काफी रोया था।" एजे स्टाइल्स ने इस साल रॉयल रंबल में अपना डैब्यू किया था और उसके बाद से उन्होंने यहाँ काफी छाप छोडी है और उन्होंने यहाँ रोमन रेंस, क्रिस जेरिको और जॉन सीना के साथ कुछ बड़े मैच खेले है। इसके अलावा वो बैकलैश में पहली बार WWE चैम्पियन बने। लेखक- गोकुल नायर, अनुवादक- मयंक मेहता